Skip to main content

ताजा खबर

“पता था सीजन एक हफ्ते से ज्यादा…”- आईपीएल 2021 से नाम वापस लेने को लेकर एडम जम्पा का बयान

“पता था सीजन एक हफ्ते से ज्यादा…”- आईपीएल 2021 से नाम वापस लेने को लेकर एडम जम्पा का बयान

Adam Zampa (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर गेंदबाज एडम जम्पा ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि जम्पा को ज्यादा मौका नहीं मिले, और उन्होंने उस सीजन में केवल पांच ही मैच खेले थे। एडम जम्पा फिर आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े थे, लेकिन उन्होंने अपने साथी केन रिचर्डसन के साथ सीजन से नाम वापस ले लिया था।

एडम जम्पा और रिर्चडसन दोनों ने bio bubble को इसका कारण बताया था। बता दें, उस दौरान भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी। हाल ही में एडम जम्पा ने वह कारण बताया जिसके चलते उन्होंने आईपीएल 2021 से नाम वापस लेने का फैसला लिया था।

एक फैन bio bubble को तोड़कर ऑटोग्राफ मांगने आया था- एडम जम्पा

एडम जम्पा ने बताया कि आईपीएल 2021 के दौरान एक फैन bio bubble को तोड़ते हुए ऑटोग्राफ लेने के लिए उन तक पहुंच गया था, जिसके बाद ही जम्पा और रिर्चडसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैनेजमेंट से बात की थी। जम्पा ने The Final Word Cricket Podcast पर बात करते हुए बताया,

एक दिन हम पूल के किनारे बैठे थे और एक फैन ऑटोग्राफ मांगने आया और सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए आये। हमने सोचा कि अगर bio bubble को तोड़ना इतना आसान है, तो यह सीजन इस सप्ताह से आगे नहीं चलेगा। हमने ओनरों को बताया कि हम क्या सोचते हैं। सौभाग्य से हम कतर से मेलबर्न जाने वाले प्लेन में थे जब ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन लगा और चार दिन बाद आईपीएल ही रद्द हो गया।

मैं क्वारंटाइन से बहुत परेशान हो गया था- जम्पा

एडम जम्पा ने खुलासा किया की कोविड-19 के दौरान क्वारंटाइन रहने के चलते उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से तकलीफें झेलनी पड़ी थी। न्यूज चैनलों के जरिए जम्पा और केन रिर्चडसन को फिर दूसरी लहर के दौरान भारत की मौजूदा स्थिति के बारे में पता चला था, जिसे लेकर वो और काफी ज्यादा चिंतिंत हो गए थे।

आईपीएल को देखते हुए, जिसे मैंने और केन ने छोड़ दिया था, हमने भारत में एक हफ्ते का क्वारंटाइन किया था और टेली पर रखा था और यह ABC चैनल था जो भारत में कोविड की स्थिति के बारे में बात कर रहा था। हमने एक-दूसरे को देखा और कहा, “तुम क्या करने वाले हो?” उनका एक परिवार था और हम वैसे भी एक साल लंबे क्वारंटाइन में बहुत परेशान थे इसलिए मैं बहुत थक गया था।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बनने के बाद एडम जम्पा 2023 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे, उस सीजन में उन्होंने कुछ मैच खेले। हालांकि फिर आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। जम्पा ने अब तक 14 आईपीएल मैचों में 7.74 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं।

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे

RCB vs PBKS (Photo Source: BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। PBKS को गूगल की टॉप 5...

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...