
Team India (Image Credit- Twitter X)
एक क्रिकेट मैच के दौरान ऐसे बहुत से कारण है, जब किसी वजह से खेल शुरू होने में देरी होती है। कई बार यह तकनीक, बारिश, आंधी-तूफान, खराब फ्लड लाइट और फैंस के मैदान पर घुसने की वजह से भी देरी होते हुए देखी गई है।
हालांकि, अगर हम आपसे कहें कि एक बार मैच सूर्य की वजह से रुका था, तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बिल्कुल सही है। भारत के साल 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर खेला गया पहला वनडे मैच सूर्य की वजह से ही रुका था।
गौरतलब है कि भारत के उस दौरे का पहला मैच मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला गया था। एक स्टेडियम में आमतौर पर पिचें उत्तर-दक्षिण दिशा में स्थित होती हैं, लेकिन नेपियर में पिच पूर्व-पश्चिम की ओर है, जिसकी वजह से सूर्य की रौशनी उस मैच में सीधे खिलाड़ियों की आंखों में पड़ रही थी। इसके बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इसको लेकर अंपायर से शिकायत की थी।
इस घटना को लेकर अंपायर Shaun Haig ने एक इंटरव्यू में चर्चा करते हुए कहा था कि- सूर्य सीधे बल्लेबाजों की नजर में होता है। इसलिए हमें खिलाड़ियों, अंपायरों की सुरक्षा पर विचार करना होगा। इसलिए, हमने हालात में सुधार होने तक खेल स्थगित करने का फैसला किया है।
यह मेरे 14 वर्षों में पहली बार था, जब मैंने क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कुछ होते देखा है। अच्छी खबर यह है कि हमारे पास 30 मिनट का अतिरिक्त समय है। हम 30 मिनट में वापस आने की उम्मीद कर रहे हैं और यह अभी भी 50 ओवर का खेल होगा।
भारत ने 8 विकेट से जीता था मैच
दूसरी ओर, आपको उस मैच का हाल बताएं तो भारत ने मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। बारिश की वजह से मैच को 38-38 ओवर का कर दिया गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों का टारगेट भारत के सामने जीत के लिए रखा था, जिसे भारत ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। मैच में धवन 75* रन बनाकर नाबाद रहे थे।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

