
MS Dhoni and Rishabh Pant. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में धमकदार वापसी की। यह उनके टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी थी। दिसंबर 2022 के बाद पंत का सबसे लंबे फॉर्मेट में पुराना अवतार नजर आया। इस मुकाबले में शतक लगाकर उन्होंने टेस्ट में बतौर विकेटकीपर भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
चेन्नई टेस्ट के बाद से 26 वर्षीय पंत की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर धोनी से जमकर तुलना हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी अब इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि दोनों की अभी तुलना नहीं जा सकती है। उन्होंने धोनी को बेहतर करार दिया इसके पीछे उन्होंने दो बड़ी वजह बताई है।
धोनी और पंत की तुलना करते हुए बासित अली ने दिया बड़ा बयान
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”पता नहीं किस तरह आप लोगों के जेहन में यह बात आ जाती है कि पंत, धोनी से बेहतर है। धोनी लीडर थे। उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताए हैं। धोनी ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जिताए हैं। पंत अभी परफॉर्म कर रहा है। उसे खेल पर फोकस करने दो। मैं आपको छोटी सी दो मिसाल देता हूं, जिससे क्लियर हो जाएगा।
क्या आप विराट कोहली की तुलना शुभमन गिल से करेंगे? सब बोलेंगे नहीं। इस टाइम धोनी आईपीएल के अलावा कोई क्रिकेट नहीं खेलते। धोनी जब भी ग्राउंड में आते हैं तो तालियां बता देती हैं कि उनका कितना क्रेज है। उसी ग्राउंड में पंत भी आ जाएं तब आप खुद देख लें।”
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ”पंत ने जो परफर्मेंस हाल में दी है, उसे जारी रखने दें। जब पंत अपने करियर के आखिर में होगा तब उसकी तुलना की जाएगी। अभी तुलना नहीं करनी चाहिए। धोनी लीडर थे।” साथ ही में बासित भारत में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाए जाने के सिस्टम से बेहद प्रभावित नजर आए।
उन्होंने कहा कि, ”भारत में मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और फिर एमएस धोनी जैसे कप्तान आए। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया। भारत में एक प्रॉपर सिस्टम चल रहा है। पाकिस्तान में क्या होता है कि कप्तान ही प्लेयर को आगे बढ़ने नहीं देता। कप्तान को डर रहता है कि कहीं उसकी जगह न चली जाए। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट में बहुत फर्क है। यह कड़वी सच्चाई है।”
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

