Skip to main content

ताजा खबर

पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, आईपीएल का सबसे कम स्कोर‌ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया डिफेंड

पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास आईपीएल का सबसे कम स्कोर‌ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया डिफेंड
PBKS (Pic Source-X)

आज यानी 15 अप्रैल को आईपीएल 2025 का शानदार मैच चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 16 रन से अपने नाम किया। यह बेहतरीन मैच था और पंजाब किंग्स ने इसे आसानी से अपने नाम कर लिया।

इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक बल्लेबाजी की और टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए जबकि प्रियांश आर्य ने 22 रन का योगदान दिया। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप बल्लेबाजी से छोड़ नहीं पाया। शशांक सिंह ने 18 रन बनाए।‌ नेहाल वढेरा ने 10 रन का योगदान दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा ने तीन ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

युजवेंद्र चहल ने की शानदार गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने 37 रन की पारी खेली हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। युवा खिलाड़ी के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।

पंजाब किंग्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट झटके। युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की। अनुभवी स्पिनर के अलावा मार्को जानसेन ने 3 विकेट झटके। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की गई है।

यह पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 में 6 मैच में चौथी जीत है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 मैच में सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है जबकि चार मैच वह हार चुके हैं। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच चुकी है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स छठवें स्थान पर है।

আরো ताजा खबर

‘तेरी चोटी पकड़कर मरूंगा’- मैच के दौरान अभिषेक ने दी दिग्वेश को मारने की धमकी, बाद में जो हुआ……

Abhishek Sharma & Digvesh Rathi (Photo Source: X) 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इस दौरान SRH के बल्लेबाज...

‘हमें पता था कि चोटों के कारण….’- टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ये कैसा बहाना बना लगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant (Photo Source: BCCI) अभिषेक शर्मा की 20 गेंद में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद हेनरिच क्लासेन (28 गेंद में 47), कामिन्दु मेंडिस (21 गेंद में 32...

20 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

LSG vs SRH (Photo Source: BCCI) 1) LSG vs SRH: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मैच आईपीएल 2025 का 61वां...

IPL 2025: CSK vs RR, मैच-62 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

IPL 2025 (Image Credit- Twitter X) आईपीएल के जारी रोमांचक सीजन का 62वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि दोनों टीमों के...