
Rishabh Pant & Neeraj Chopra (Photo Source: Getty Images)
नीरज चोपड़ा ने क्वालीफायर राउंड में 89.34 मीटर के शानदार थ्रो के साथ भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई करके भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीदों को जिंदा रखा। भारत ने अभी तक पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक नहीं जीता है और Wrestling फाइनल में पहुंचने वाली विनेश फोगाट के साथ नीरज भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। नीरज 8 अगस्त को एक्शन में होंगे जहां उनका लक्ष्य अपने दूसरे ओलंपिक स्वर्ण पर होगा।
नीरज चोपड़ा को लेकर ऋषभ पंत ने किया ये ट्वीट
इसी बीच अब भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया कि अगर नीरज चोपड़ा फाइनल में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतते हैं तो वह फैंस को 100089 रुपये की राशि इनाम के रूप में देंगे। पंत ने बुधवार को एक्स पर लिखा, “अगर नीरज चोपड़ा कल स्वर्ण पदक जीतते हैं। मैं उस भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपए दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक करेगा और कमेंट करेगा। और बाकी शीर्ष 10 लोग जो ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे, उन्हें हवाई जहाज की टिकटें मिलेंगी। आइए मेरे भाई का समर्थन करें।”
If Neeraj chopra win a gold medal tomorrow. I will pay 100089 Rupees to lucky winner who likes the tweet and comment most . And for the rest top 10 people trying to get the atttention will get flight tickets . Let’s get support from india and outside the world for my brother
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 7, 2024
बता दें कि पंत को अभी तक श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है और उनके स्थान पर केएल राहुल प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। हालांकि दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि पंत को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे या आखिरी वनडे मैच में खेलने का मौका मिलेगा।
नीरज चोपड़ा जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर का थ्रो करने के साथ गोल्ड मेडल जीता था वह पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में बाकी एथलीट के मुकाबले सबसे दूर भाला फेंका था। वहीं नीरज ओलंपिक गोल्ड मेडल को फिर से जीतने के लिए 8 अगस्त को मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे। नीरज ने इस राउंड के बाद ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा था कि मैं पेरिस में जो करने आया हूं वो करूंगा। ये पल हमेशा मेरे साथ रहने वाला है और मुझे लगता है कि इससे आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरणा मिलेगी।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

