Skip to main content

ताजा खबर

निकोलस पूरन ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, 29 की उम्र में ऐसा फैसला कर सभी को चौंकाया

निकोलस पूरन ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास 29 की उम्र में ऐसा फैसला कर सभी को चौंकाया

Nicholas Pooran (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है। उनका ये फैसला सभी को चौंका रहा है, क्योंकि वह अभी शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। उनके आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कैरेबियन टीम को लीड करने की उम्मीद भी थी।

निकोलस पूरन ने 2016 में अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, इसके बाद 2019 में उन्हें वनडे टीम में जगह मिली थी। पूरन को 2022 में वेस्टइंडीज का व्हाइट बॉल कप्तान भी बनाया गया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। हालांकि, वह टीम के लिए लगातार खेलते रहे और रन बनाते रहे। लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।

निकोलस पूरन ने क्यों लिया संन्यास?

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘काफी सोच-विचार के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैरून रंग की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सबकुछ देना…शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि यह मेरे लिए वास्तव में क्या मायने रखता है।’

उन्होंने लिखा, ‘फैन्स- आपके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद। आपने मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और अच्छे पलों का जश्न मनाया। मेरे परिवार, दोस्त और टीम के साथियों- इस सफर में मेरे साथ चलने के लिए आपका धन्यवाद। मेरे करियर का यह इंटरनेशनल चैप्टर समाप्त हो गया है, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा।’

View this post on Instagram

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nicholas Pooran (@nicholaspooran)

A post shared by Nicholas Pooran (@nicholaspooran)

ये रहा निकोलस पूरन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

पूरन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 61 वनडे और 106 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1983 और 2275 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 11 अर्धशतक है, जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं। निकोलस पूरन अपने करियर में कभी टेस्ट मैच नहीं खेले।

আরো ताजा खबर

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...

IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

IPL players (Image credit Twitter – X) IPL 2026 की नीलामी पास आ रही है और सभी टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वाॅड तैयार करने की योजनाएं बना रही...