

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आगामी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ मैच न खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम से गुजारिश की है। गौरतलब है कि यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे टूर्नामेंट में 14 सितंबर को खेला जाएगा।
गौरतलब है कि दिग्गज स्पिनर हाल में ही खत्म हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) के तीसरे सीजन में इंडिया चैंपियन टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियन ने ग्रुप चरण और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान चैंपियन के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। तो वहीं, अब हरभजन ने टीम इंडिया से पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बायकाॅट करने की मांग की है।
हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- उन्हें यह समझने की जरूरत है कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं। यह इतना सरल है। मेरे लिए, हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा हुआ है, उनके परिवार जो कई बार उनको नहीं देख पाते हैं, उनकी शहादत हो जाती है, वो घर वापस नहीं लौटते हैं, उनकी इतनी बड़ी बलिदान होती है हम सबके लिए। तो ये तो है बहुत छोटी सी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच ना छोड़ सकें।
हरभजन ने आगे कहा- हमारी सरकार का भी यही रुख है, “खून और पानी एक साथ नहीं रह सकते।” ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई हो, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम क्रिकेट खेलने जाएँ। जब तक ये बड़े मुद्दे सुलझ नहीं जाते, क्रिकेट बहुत छोटी बात है। देश हमेशा पहले आता है।
हमारी जो भी पहचान है, वो इस देश की वजह से है। चाहे आप खिलाड़ी हों, अभिनेता हों या कोई और, देश से बड़ा कोई नहीं है। देश सबसे पहले आता है, और इसके प्रति हमारे जो कर्तव्य हैं, उन्हें पूरा करना ही होगा। क्रिकेट मैच न खेलना, देश के सामने बहुत जरूरी चीज है।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

