
Sameer Rizvi (Image Credit- Twitter X)
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले 21 वर्षीय समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी है। बता दें कि यूपी के लिए खेलते हुए अंडर-23 स्टेट ट्राॅफी मैच में त्रिपुरा के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर युवा खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है।
त्रिपुरा के खिलाफ समीर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 97 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर, इतिहास रचा। समीर ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 13 चौके और 20 गगनचुंबी छक्के लगाए।
इसके साथ ही वह अब घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मैच में समीर 23वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। इसके बाद समीर ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा और टीम का स्कोर 405 लगाने में मदद की।
हालांकि, यह दोहरा शतक लगाने के बाद भी वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर नहीं पहुंच पाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकाॅर्ड न्यूजीलैंड के चाड बोवेस के नाम है, जिन्होंने कुछ समय पहले ट्रैविस हेड और नारायण जगदीशन द्वारा 114 गेंदों में लगाए गए दोहरे शतक के रिकाॅर्ड को तोड़ा था।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं समीर
गौरतलब है कि यूपी की ओर से क्रिकेट खेलने वाले समीर रिजवी पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दोहरा शतक लगाने से पहले इस टूर्नामेंट में समीर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 153* और 137 रनों की पारी खेल चुके हैं।
तो वहीं युवा खिलाड़ी को पिछले महीने हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन आईपीएल 2024 के ऑक्शन में समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ देकर टीम में शामिल किया था। हालांकि, वह टीम के लिए खेले गए पांच मैचों में सिर्फ 51 रन ही बना पाए, जिस वजह से CSK ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

