Skip to main content

ताजा खबर

डेवाल्ड ब्रेविस के दम पर एमआई केपटाउन (MICT) बनी SA20 चैंपियन, पहली बार जीता खिताब

डेवाल्ड ब्रेविस के दम पर एमआई केपटाउन (MICT) बनी SA20 चैंपियन, पहली बार जीता खिताब

MICT (Source X)

SA20 का फाइनल मैच MI केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया। MI केप टाउन (MICT) ने शनिवार को खेले गए SA20 फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की। रस्सी वैन डेर डुसेन और रयान रिकेल्टन ने तेज शुरुआत देते हुए पहले पांच ओवरों में ही छह छक्के और एक चौका जड़ दिया। महज पांच ओवरों में 50 रन बोर्ड पर टांगकर MICT ने अपने इरादे साफ कर दिए थे।

हालांकि, SEC के गेंदबाज क्रेग ओवरटन, रिचर्ड ग्लीसन और लियाम डॉसन ने उसके बाद तेजी से विकेट चटकाने शुरू किए, जिससे MICT की रनगति थोड़ी धीमी हुई। लेकिन फिर जॉर्ज लिंडे ने 14 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की।

बेबी AB यानी डेवाल्ड ब्रेविस की धमाकेदारी पारी 

इसके बाद क्रीज पर आए डेवाल्ड ब्रेविस ने वही किया जिसके लिए वह इस पूरे सीजन में जाने गए – छक्कों की बरसात। 21 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने शुरुआत में संयम दिखाया, लेकिन फिर डॉसन की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इसके बाद लगातार दूसरा छक्का लगाया और SEC के गेंदबाजों पर हावी हो गए।

ब्रेविस ने SEC के गेंदबाज एंडिले सिमेलाने की गेंद को भी छक्का लगाया, जिससे वह इस सीजन में 24 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इसके बाद उन्होंने एक धीमी गेंद पर भी लंबा छक्का लगाया, जो उनके बेहतरीन शॉट-मेकिंग का प्रमाण था। हालांकि, वह 18 गेंदों में 38 रन बनाकर मार्को जैनसन की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन तब तक MICT का स्कोर 181 तक पहुंच चुका था, जो इस सीजन में उनका सबसे बड़ा स्कोर था।

SEC की पारी रही कमजोर, MICT बना चैंपियन

SEC की शुरुआत खराब रही और वह तीसरे ओवर तक 8/2 के स्कोर पर सिमट गए। टोनी डी ज़ोरज़ी (23 गेंदों में 26 रन) और टॉम एबेल (25 गेंदों में 30 रन) ने कुछ हद तक संघर्ष किया, लेकिन उनकी टीम 76 रन से हार गई। इस जीत के साथ MI केप टाउन ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की और SA20 के नए चैंपियन बन गए।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: इंग्लैंड ने लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को 22 रनों से हराकर, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त 

ENG vs IND 3rd Test (Image Credit- Twitter X)ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 14 जुलाई को लाॅर्ड्स क्रिकेट...

ENG vs IND 2025: राहुल के LBW आउट पर भड़का पूर्व भारतीय कप्तान, बॉल-ट्रैकिंग सिस्टम की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

ENG vs IND 2025 (Image Credit- Twitter X)भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन एक बड़ी घटना हुई। जब केएल राहुल को बेन स्टोक्स की अंदर आती...

5 भारतीय क्रिकेटर जो मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार में थे शामिल

S. Sreesanth (image Via X)जैसे-जैसे क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है और वित्तीय दांव बढ़े हैं, वैसे-वैसे दुर्भाग्य से यह भ्रष्टाचार की चपेट में आ गया है। पिछले कुछ वर्षों में,...

दक्षिण अफ्रीका से एडेन मार्करम और वेस्टइंडीज से हेली मैथ्यूज ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड

Aiden Markram (Image Credit- Twitter X)साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज को जून 2025 के लिए आईसीसी की तरफ से क्रमश:...