
Virat Kohli (Photo Source: X)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने आज 12 मई को अपने 15 साल लंबे चले टेस्ट क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
तो वहीं, विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर 4948 दिनों का रहा। इस दौरान अनुभव बल्लेबाज ने ढेरों रन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बनाए और अनेकों क्रिकेट रिकार्ड्स को अपने नाम किया। हालांकि, अब वह क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट करियर में इन दो महा क्रिकेट रिकॉर्ड्स को अपने नाम नहीं कर पाएंगे। तो कौन से हैं ये दो बड़े रिकॉर्ड आइए जानते हैं:
1. 10 हजार टेस्ट रन
अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अब जबकि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, तो वह टेस्ट क्रिकेट करियर में 10 हजार रनों के बड़े और महा रिकाॅर्ड को अपने नाम नहीं कर पाएंगे। गौरतलब है कि कोहली ने खेले गए 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से कुल 9230 रन बनाए हैं।
इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर के बल्ले से फैंस को 7 दोहरे शतक, 30 शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले हैं। लेकिन अब कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन के जादुई नंबर को नहीं छू पाएंगे। कोहली यह आंकड़ा हासिल करने से सिर्फ 770 रनों से पीछे थे। बता दें कि अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों में कोहली ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाना उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी, और ये मेरा युवावस्था में सपना था।
2. WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड
टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के अलावा, विराट कोहली के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका था, लेकिन दुर्भाग्यवश अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगे।
गौरतलब है कि WTC में भारत के लिए फिलहाल रोहित शर्मा ने 2716 रन बनाए हैं। कोहली रोहित से सिर्फ 99 रनों से पीछे थे, लेकिन अब यह बड़ा क्रिकेट रिकाॅर्ड अपने नाम नहीं कर पाएंगे। रोहित ने भी कोहली से पहले इसी महीने 7 मई को क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। तो वहीं, कोहली ने भी भारत के इंग्लैंड दौरे स पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।