
Paul Stirling. (Image Source: Cricket Ireland X)
5 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेहतरीन मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाना है। तमाम क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस मैच से पहले आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। पॉल स्टर्लिंग ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की है।
बता दें, अभी तक इन दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 में मुकाबले में आयरलैंड ने एक बार भी भारत को नहीं हराया है। टी20 प्रारूप में इन दोनों टीमों के बीच आठ मैच खेले गए हैं इसमें से 7 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि एक नो-रिजल्ट रहा है। अब आगामी मैच में भी भारतीय टीम जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी। वहीं आयरलैंड टीम इस रिकॉर्ड को पूरी तरह से तोड़ना चाहेगी।
मैच से पहले रिपोर्टर से बात करते हुए आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा कि, ‘भारत काफी मुश्किल चुनौती है। उनके पास टॉप के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों है। यही नहीं सभी खिलाड़ी आईपीएल से वापस आए हैं और हमें पता है कि उनके क्रिकेट का स्टैंडर्ड काफी ऊपर है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि क्या होगा लेकिन हम उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।’
चार मजबूत टीमों के खिलाफ काम पूरा करना बहुत ही मुश्किल होगा: पॉल स्टर्लिंग
भारत के खिलाफ मैच के बाद आयरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इसके बाद टीम USA के खिलाफ मैच खेलेगी और फिर टीम बांग्लादेश को भी मात जरूर देना चाहेगी। पॉल स्टर्लिंग ने आगे कहा कि, ‘टॉप 4 टीमों के खिलाफ जीतना इतना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम सभी से काफी मजबूत है पर हमें उनके खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
USA और कनाडा के बीच भी काफी अच्छा मैच खेला गया था। USA ने टी20 सीरीज में बांग्लादेश को हराया था और यह हम कह सकते हैं कि कोई भी टीम को हराना इतना मुश्किल नहीं होता है बस हमें साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।’
IND vs NZ 5th T20I: जानें कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम में पिच का मिजाज? जीत के साथ सीरीज समाप्त करना चाहेगी भारतीय टीम
31 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में

