
Mohammed Siraj (Pic Source-X)
29 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय फैंस के लिए सबसे अच्छी बात यह है की टीम अब वापस अपने देश आने के लिए बारबाडोस से रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने प्लेन में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा था। उन्होंने अपनी टीम को महत्वपूर्ण समय पर सफलता दिलाई थी।
भले ही शानदार तेज गेंदबाज सेमीफाइनल और फाइनल में भारतीय प्लेइंग XI में ना रहे हो लेकिन उनके इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। आज यानी 3 जुलाई को मोहम्मद सिराज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ की अपनी तस्वीर को साझा किया है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन पर लिखा कि, ‘घर वापसी 🇮🇳🏆’
यह रहा मोहम्मद सिराज का ट्वीट:
Coming home 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/uJ3QjcEF2k
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) July 3, 2024
तमाम पूर्व खिलाड़ियों को भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा लगा है और सभी ने उनकी जमकर प्रशंसा की। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश थे।
इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और शानदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब भारतीय टीम को जिंबाब्वे के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है। इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज को इस टी20 सीरीज में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा।
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया

