
Jos Buttler (Photo Source: Getty Images)
जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ग्रुप स्टेज राउंड के पहले मैच में टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, फिर अफगानिस्तान के खिलाफ 8 रन से शर्मनाक हार के बाद टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
इंग्लैंड टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला 1 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाला है, इससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। जोस बटलर ने इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसका साफ कारण टीम का खराब प्रदर्शन है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी मैच कप्तान के तौर पर उनका आखिरी मैच होगा। बता दें, बटलर ने 2022 में कप्तान के तौर पर कार्यभार संभाला था।
यह टीम और मेरे लिए सही फैसला है- जोस बटलर
जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ बात करते हुए बताया,
“मैं इंग्लैंड के कप्तानी पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यह मेरे लिए और टीम के लिए सही फैसला है। उम्मीद है कि कोई और जो बाज [ब्रेंडन मैकुलम] के साथ आ सकता है, वह टीम को उस मुकाम पर ले जाएगा जहां उसे जाना चाहिए।”
बटलर ने आगे कहा कि,
“मैं अपने क्रिकेट का वास्तव में आनंद लेना चाहता हूं। अभी सबसे ज्यादा दुख और निराशा की भावनाएं हैं। मुझे यकीन है कि समय के साथ यह बीत जाएगा और मैं अपने क्रिकेट का वास्तव में आनंद ले पाऊंगा, और यह भी सोच पाऊंगा कि अपने देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है और इसके साथ आने वाली सभी खास चीजें।”
इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान के तौर पर जोस बटलर का रिकॉर्ड
जोस बटलर ने 44 वनडे मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 18 में जीत और 25 में हार मिली है। वहीं, उन्होंने 51 टी20 मैचों में टीम की कमान संभाली है, जिसमें उन्हें 26 में जीत और 22 में हार मिली है।