
Yuzvendra Chahal And Dhanashree (Image Credit- Instagram)
Yuzvendra Chahal को ना टीम इंडिया में मौका मिल रहा है, ना ही उनके निजी जीवन में कुछ भी सही चल रहा है। लेकिन उसके बाद भी ये स्पिनर खुद को खुश दिखाने की कोशिश में लगा है, इसी कड़ी में चहल ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और ये तस्वीरें काफी ज्यादा क्यूट हैं।
क्या खत्म हो रहा है Yuzvendra Chahal का इंटरनेशनल करियर?
एक समय पर Yuzvendra Chahal टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में चहल को साइड कर दिया गया। दूसरी ओर हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया क ऐलान हुआ था, इस सीरीज के लिए चहल को नहीं चुना गया है और उसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि चहल का इंटरनेशनल करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है।
Yuzvendra Chahal छोटी-छोटी चीजों में खुशियां तलाश रहे हैं
*Dhanashree से अलग होने की खबरों के बीच Yuzvendra Chahal ने कुछ तस्वीरें की शेयर।
*जहां पहली तस्वीर में चहल नजर आए पीले रंग के एक प्यारे से Soft Toy बैग के साथ में।
*साथ ही चहल के चेहरे पर दिखी मुस्कान, दूसरी तस्वीर में उन्होंने दिखाया वो पूरा TOY।
*वहीं फैन्स ने कमेंट कर पूछा- चहल भाई आपने लाइफ में Move On कर लिया क्या।
आप भी देखो Yuzvendra Chahal का ये पोस्ट
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
Dhanashree Verma को तस्वीरें शेयर करना पड़ा था भारी
चहल और Dhanashree Verma का रिश्ता खत्म होने की कगार पर आ गया है, ऐसे में स्पिनर के फैन्स का गुस्सा धनश्री पर फूट पड़ा है। हाल ही में धनश्री ने अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, लेकिन इस पोस्ट के कमेंट्स बॉक्स में चहल के फैन्स ने हर हद को पार कर दिया। जहां स्पिन गेंदबाज के फैन्स ने धनश्री के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गंदे-गंदे कमेंट्स किए, साथ ही कुछ फैन्स ने उनके चरित्र पर भी सवाल खड़े कर डाले।
इस पोस्ट पर किए फैन्स ने घटिया कमेंट्स
A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

