

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं, आज 22 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच जारी एकमात्र टेस्ट मैच में खत्म हुआ। मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने बेन करन (121 रन) के कमाल के प्रदर्शन के चलते पारी व 73 रनों से जीत हासिल की है।
साथ ही बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे की पिछले 14 सालों में घर पर हासिल की गई, पहली जीत है। इससे पहले जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2011 में जीत हासिल दर्ज की थी। तो वहीं, मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करने के चलते बेन करन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, एकमात्र टेस्ट मैच का हाल
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो जिम्बाब्वे ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। मेजबान टीम की कमाल की गेंदबाजी के सामने, अफगान टीम की पहली पारी 32.3 ओवरों में महज 127 रनों पर ढेर हो गई।
पहली पारी में अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 37 रनों की सर्वोच्च पारी खेली। तो गेंदबाजी में जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड एवांस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए, तो ब्लेसिंग मुजरबानी 3 व टनाका चिवांगा को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, जिम्बाब्वे ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 103 खेलने के बाद कुल 359 रन जोड़े। बेन करन ने 121 रनों की कमाल की पारी खेली, तो निक वेल्च ने 49, ब्रेंडन टेलर ने 32, सिकंदर रजा ने 65 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। जिम्बाब्वे ने अफगान टीम पर 232 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।
लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पहली पारी की तरह ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम 43 ओवर खेलने के बाद, 159 रनों पर सिमट गई व मैच में उसे पारी व 73 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इब्राहिम जादरान ने दूसरी पारी में 42 रनों की सर्वोच्च पारी खेली, तो गेंदबाजी में जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगर्वा ने 5, ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 और टनाका चिवांगा को 2 विकेट मिले।
खैर, इस एकमात्र टेस्ट मैच को गंवाने के बाद, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20आई सीरीज में वापसी करने की ओर देखेगी।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

