
Veda Krishnamurthy and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)
भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाए जाने पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पूर्व सलामी बल्लेबाज को पता है कि तारीफ और आलोचना का किस तरह से सामना करना है।
गौरतलब है कि हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की थी कि गंभीर टीम इंडिया के नए हेड होने वाले हैं। गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद राहुल द्रविड़ को इस भूमिका में रिप्लेस करने वाले हैं।
वेदा कृष्णमूर्ति ने गौतम गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाए जाने की चर्चा को लेकर स्पोर्ट्स 18 पर वेदा ने कहा- आप देख सकते हैं कि उन्हें क्यों चुना गया है। एक क्रिकेटर के रूप में वह आक्रामक और प्रतिस्पर्धी थे। उनके अंदर हर गेम जीतने की आग थी।
हमने उन्हें कई वर्षों तक आईपीएल में देखा है। जब वह कप्तान के रूप में KKR का नेतृत्व कर रहे थे तो उनकी टीम दो बार चैंपियन बनी थी। इसलिए, वे जानते हैं कि टीम को जीत कैसे दिलानी है। मुझे यकीन है कि वह एक कोच के रूप में उसी उत्साह के साथ आएंगे।
वेदा ने आगे कहा- आने वाले दिन रोमांचक हैं, कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं। इसलिए, कुछ परेशानी आएंगी और हम जानते हैं कि कोई काम आसान नहीं है। जब आप जीतते हैं तो सब कुछ अच्छा होता है, लेकिन जब आप हारते हैं तो उंगलियां उठाई जाती हैं। वह इसका सामना करने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हैं क्योंकि वह जाकर मीडिया के सामने बैठेंगे और उनसे कहेंगे कि उन्हें जो भी पूछना है वह पूछें।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

