
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था, टीम का हर एक खिलाड़ी डांस करने में लगा था। वहीं अब टीम के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें ड्रेसिंग रूम के अंदर का नजारा दिखाया गया है और इस दौरान एक खास चीज देखने को मिली है।
काफी सारे डांस वाले वीडियो वायरल हुए हैं
जी हां, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें ये खिलाड़ी डांस करते हुए नजर आ रहे थे। सबसे पहले रोहित और विराट ने अलग ही अंदाज में डांडिया डांस किया था, उसके बाद हार्दिक पांड्या नवजोत सिंह सिद्धू के साथ डांस करते हुए नजर आए थे। तो अर्शदीप सिंह भी टीम बस के बाहर भांगड़ा कर रहे थे, दूसरी ओर शुभमन गिल के पिता ने भी पंत के साथ मैदान पर डांस करते हुए जीत का जश्न मनाया था।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में काटा गया था केक भी
*हाल ही में टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था।
*जहां इस वीडियो में दिखाया गया टीम के ड्रेसिंग रूम के अंदर का पूरा नजारा।
*चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान रोहित ने केक काटा था ड्रेसिंग रूम में।
*सभी ने काफी खुशी से खाया था केक, एक-दूसरे की जर्सी पर ऑटोग्राफ भी दिया था।
ड्रेसिंग रूम के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
जय शाह के साथ नजर आए कप्तान रोहित शर्मा
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
अब भारत लौट रहे हैं टीम के खिलाड़ी
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भारत लौटना शुरू कर दिया है, हाल ही में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। तो सर जडेजा IPL 2025 के लिए सीधे चेन्नई टीम के साथ जुड़ गए हैं, वहीं अर्शदीप सिंह अभी नहींं लौटे हैं। वैसे अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आपको IPL खेलते हुए नजर आएंगे, जिसका आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है और पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी का होगा।