
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
आगामी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं हाल में ही 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय टीम की घोषणा की है।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चैंपियंस ट्राॅफी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा बयान सामने आया है। रोहित का कहना है कि टीम ट्राॅफी जीतकर एक बार फिर वानखेड़े लाएगी, जैसे वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्राॅफी जीतकर लाए थे।
Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही वानखेड़े स्टेडियम को बने हुए 50 वर्ष पूरे हुए हैं। ऐतिहासिक स्टेडियम की वर्षगांठ के इस मौके पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने एक प्रोग्राम आयोजित किया, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, अंजिक्य रहाणे और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज खिलाड़ी उपस्थित रहे। तो वहीं 19 जनवरी को इस प्रोग्राम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी शिरकत की।
इस प्रोग्राम में रोहित ने कहा- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। मुझे यकीन है कि जब हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ भारतीयों की दुआंए हमारे पीछे होंगी। हम अच्छा प्रदर्शन करके, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को वानखेड़े स्टेडियम में लाने की कोशिश करेंगे।
दूसरी ओर, चैंपियंस ट्राॅफी के बारे में आपको बताएं तो इसकी शुरुआत 19 फरवरी से गत चैंपियन पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू हो रही है। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाइब्रिड माॅडल के तहत खेलती हुई नजर आएगी। टीम इंडिया अपने पहले मैच में 20 फरवरी को बांग्लादेश का सामना करेगी। तो वहीं पाकिस्तान के साथ उसका हाई-वोल्टेज मैच 23 फरवरी को होगा।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

