
Surendra Harmalkar (Pic Source-X)
सुरेंद्र हरमालकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के नए पार्षद बन गए हैं। उन्होंने 18 सितंबर को हुए चुनाव में दीपन मिस्त्री को हराया और इस नए पद को अपने नाम किया। बता दें कि सुरेंद्र हरमालकर को अध्यक्ष अजिंक्य नायक की Ruling पार्टी का सपोर्ट था।
जहां एक तरफ सुरेंद्र हरमालकर को 185 वोट मिले वहीं दूसरी ओर दीपन मिस्त्री को सिर्फ 95 वोट मिले। चुनाव अधिकारी ने एक वोट को अमान्य घोषित किया था। इसके अलावा 375 योग्य मतदाताओं में से केवल 286 ने मतदान किया है जिसे जुलाई और अगस्त में तीन चुनाव में सबसे कम मतदान में से एक माना गया है।
जून 2024 में राष्ट्रपति अमोल काले के निधन के बाद से MCA के तीन चुनाव हुए हैं। अजिंक्य नायक जुलाई में उपराष्ट्रपति संजय नायक को हराकर काले के बाद अध्यक्ष बने थे।
स्पोर्ट्सस्टार के मुताबिक अजिंक्य नायक ने कहा कि, ‘एक बार फिर मैदान, कार्यालय, स्कूल और कॉलेज क्लब सचिव ने इस चुनावी जीत को हासिल करने में अपना सकारात्मक प्रभाव दिखाया है। यह हमारी टीम के लिए लगातार तीसरी जीत है और हम मुंबई क्रिकेट की प्रगति और विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस चुनाव में पुरुष और महिला खिलाड़ियों का समर्थन सही रूप से था।’
सुरेंद्र हरमालकर भी पार्षद बनकर काफी खुश है
सुरेंद्र हरमालकर ने मिड-डे को बताया कि, ‘मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ काफी सालों से जुड़ा हुआ हूं और मैं अलग-अलग पद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। काफी अच्छा लग रहा है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के राष्ट्रपति अजिंक्य नायक, सेक्रेटरी अभय हड़प और बाकी अधिकारियों ने मुझे सपोर्ट किया और उन्हीं की वजह से यह जीत मुमकिन हो पाई।’
हरमालकर ने सेल्स टैक्स के लिए ऑफिस क्रिकेट खेला है, यहां तक कि अखिल भारतीय सिविल सेवा क्रिकेट टूर्नामेंट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व भी किया है। उन्होंने हड़प की जगह ली जो सूरज सामत को हराकर सचिव बने हैं और पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनका समर्थन किया था।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

