

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में बताया कि एशिया कप के दौरान जसप्रीत बुमराह को पावरप्ले में तीन ओवर फेंकने की रणनीति क्यों अपनाई गई थी। गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया अब सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी के लिए नहीं, बल्कि एक संतुलित और आक्रामक टीम के रूप में पहचानी जाना चाहती है। यही कारण था कि बुमराह को शुरुआत में ही ज्यादा ओवर देने का फैसला किया गया, ताकि टीम मैच की लय पहले ही ओवरों में अपने पक्ष में कर सके।
हर विभाग में आक्रामक खेल ही टीम इंडिया: गौतम गंभीर
गंभीर ने बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, बहुत लोग इस टी20 टीम को केवल आक्रामक बल्लेबाजी के नजरिए से देखते हैं, लेकिन मेरे लिए गेंदबाजी में आक्रामक होना और भी बड़ा कदम है। जब हमने बुमराह को पहले छह ओवरों में से तीन ओवर डालने का मौका दिया, तो यह असल में और भी ज्यादा आक्रामक रणनीति थी।
हम नहीं चाहते कि टीम इंडिया सिर्फ एक आक्रामक बल्लेबाजी वाली टीम के तौर पर जानी जाए, बल्कि एक ऐसी टीम के रूप में जानी जाए जो हर पहलू में आक्रामक हो। एशिया कप में बुमराह ने पांच मैचों में सात विकेट हासिल किए और 7.43 की इकॉनमी से गेंदबाजी की।
हालांकि, आंकड़े से ज्यादा अहम यह था कि उन्होंने शुरुआती ओवरों में विपक्षी टीमों पर दबाव बनाया और भारत को हर मैच में मजबूत शुरुआत दिलाई। गंभीर के मुताबिक, यह रणनीति सिर्फ प्रयोग नहीं थी, बल्कि आगे की योजना का हिस्सा थी।
उन्होंने कहा, हम यह देखना चाहते थे कि बुमराह को पावरप्ले में तीन ओवर डालने से टीम को कैसा फायदा होता है। एशिया कप में यह रणनीति हमारे लिए काफी सफल रही, क्योंकि ज्यादातर मौकों पर हमने पावरप्ले में बढ़त बनाई।
गंभीर ने यह भी जोड़ा कि भारतीय टीम अब हर विभाग में आक्रामक खेल दिखाने पर ध्यान दे रही है, चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। बुमराह का शुरुआती ओवरों में इस्तेमाल इस बदलाव की दिशा में एक अहम कदम था। अब बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे, जो 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

