
Gautam Gambhir (Photo Source: X)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर ने यह जिम्मेदारी संभाली है। भारतीय टीम इसी महीने के आखिरी हफ्ते में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर गौतम गंभीर मुख्य कोच की भूमिका में नजर आएंगे। इस बीच गौतम गंभीर ने अपना कार्यकाल शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को चेतावनी दी है।
Gautam Gambhir अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। वह पहले भी कई बार स्पष्ट बयान दे चुके हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी फिट है तो उसे तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए।
टीम इंडिया को लेकर गौतम गंभीर ने क्या कहा?
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा-
”सिर्फ एक ही संदेश है कि कोशिश करें और ईमानदारी से खेलें। अपने पेशे के लिए ईमानदार रहे। निश्चित ही नतीजे आपका पीछा करेंगे। जब मैं बल्ला उठाता तो कभी नतीजे के बारे में नहीं सोचता था। मैंने कभी नहीं सोचा कि इतने रन बनाऊंगा। मेरा हमेशा से मानना रहा कि मुझे ईमानदार रहना है और अपने पेशे के साथ न्याय करना है।”
उन्होंने आगे कहा-
”कई सिद्धांत और उसूल पर जीना है। सही चीजें करने की कोशिश करनी है। भले ही पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो, लेकिन आपको सही करने की कोशिश करना है। मगर आपके दिल को विश्वास होना चाहिए कि आप टीम हित में सही चीज कर रहे हैं। भले ही मैं क्रिकेट के मैदान पर आक्रामक रहा, फिर चाहे मेरे मैदान में लोगों से विवाद हुए हो। यह सब टीम हित में हुआ।”
सपोर्ट स्टाफ में कौन शामिल है?
Gautam Gambhir मुख्य कोच हैं और बल्लेबाजी कोच के तौर पर अभिषेक नायर का नाम सबसे आगे है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच बनाना चाहते हैं लेकिन बोर्ड विदेशी कोच के पक्ष में नहीं है।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

