

हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की है। इस टीम में अनुभवी मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है। सिराज की जगह मैनेजमेंट ने सिर्फ एक टी20आई मैच खेलने वाले युवा हर्षित राणा को चुना है।
तो वहीं, इस बात को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा है। दोनों की तुलना करते हुए आकाश ने कहा कि हर्षित राणा के पक्ष में इस समय में थोड़ी चीजें बढ़ गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्या मैनेजमेंट को लगता है कि टी20आई में मोहम्मद सिराज से बेहतर गेंदबाज हर्षित राणा है?
आकाश चोपड़ा ने रखा अपना पक्ष
हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से आकाश चोपड़ा ने कहा-“नहीं, सिराज को वनडे में भी खिलाया जाएगा। उन्हें टी20आई में थोड़ा इंतजार करना होगा। हर्षित राणा बेहतर गेंदबाज नहीं हैं, क्योंकि अगर ऐसा होता, तो वह तीनों फाॅर्मेट में प्लेइंग इलेवन में खेलते। वह बाहर बैठते हैं।
मैं यह नहीं कहूँगा कि वह सिराज से बेहतर गेंदबाज हैं या उनके रिकॉर्ड सिराज से बेहतर हैं। इस समय, ऐसा लगता है कि चीजें कभी-कभी उनके पक्ष में जाती हैं, लेकिन सिराज एक बेहतर गेंदबाज हैं। अगर कोई मैन-टू-मैन मार्किंग करे, तो निश्चित रूप से सिराज बेहतर हैं।
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 का आगामी सीजन 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। तो वहीं, भारतीय टीम अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
WPL 2026: दो लीग मैच बाकी, प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जाने सभी टीमों के समीकरण?
Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर

