

अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ भारत के, बल्कि विश्व के चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार हैं। हालांकि, हाल के दिनों में याॅर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज के वर्कलोड को लेकर काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है। इस चर्चा ने उस समय और तूल पकड़ी, जब बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में से हैवी वर्कलोड के चलते सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले।
इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस व उनके वर्कलोड को लेकर अपना पक्ष रखा है। देव ने कहा है कि विरोधी टीम के बल्लेबाज बुमराह को आसानी से पिक नहीं कर पाते हैं। हालांकि, देव ने यह भी आश्चर्य जताया कि क्या गुजरात का यह तेज गेंदबाज अपने अनोखे रन-अप और एक्शन के साथ ज्यादा देर तक टिक पाएगा?
कपिल देव ने दिया बड़ा बयान
पूर्व विश्व विजेता कप्तान ने हाल में Squirrels यूट्यूब चैनल पर कहा- दो बातें हमेशा सामने आती हैं। दुनिया का कोई भी गेंदबाज जिसका एक्शन अजीब हो, बल्लेबाज के लिए गेंद को समझने में मलिंगा जैसी मुश्किल आती है। हम ऐसे गेंदबाजों का नेट्स पर अभ्यास नहीं करते, और अचानक कोई अलग एक्शन, मुश्किल एक्शन के साथ आ जाता है, तो एक सेकंड के उस हिस्से में, अगर आप समझ नहीं पाते कि वह क्या करने की कोशिश कर रहा है, तो गेंदबाज के लिए यही काफी है।
कपिल ने आगे कहा- इसलिए, बुमराह बहुत अच्छे हो गए हैं क्योंकि एक बल्लेबाज के नजरिए से कोई सोच भी नहीं सकता था कि इतने कम रन-अप में, वह इतनी तेज गति पैदा कर सकते हैं। उनका एक्शन किसी एथलीट जैसा नहीं है। इसलिए बुमराह विपक्षी टीम के लिए विनाशकारी साबित हो सकते हैं। लेकिन क्या वह इसे 10 या 12 साल तक बरकरार रख पाएंगे, जो एक क्रिकेटर के तौर पर हमें मुश्किल लगता है।
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह सितंबर में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसके बाद उन्हें अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

