
Nicole Bolton (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर निकोल बोल्टन (Nicole Bolton) ने हाल में अपने पूर्व कोच की एक क्रूर तुलना के बारे में खुलासा किया है, कि कैसे जब उनके कोच ने उनकी तुलना पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज से की थी। तो वहीं इस तुलना के बाद उनके खेल में काफी बदलाव देखने को मिला था।
बता दें कि 35 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के लिए सभी फाॅर्मेट को मिलाकर कुल 55 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत साल 2014 में वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए हुई थी, और इसके अगले साल वह विक्टोरिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने लगी।
यहां पर निकोल बोल्टन की मुलाकात विक्टोरिया के कोच Cathryn Fitzpatrick से हुई, जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज रहे हैं। Fitzpatrick की एक तुलना से बोल्टन के खेल में काफी बदलाव आया था, जिसको लेकर अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
Nicole Bolton ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में अपने पूर्व कोच Cathryn Fitzpatrick की एक क्रूर तुलना को याद करते हुए निकोल बोल्टन ने Stories After Stumps podcast पर कहा- मैं लंबे समय से उन्हें (Cathryn Fitzpatrick) अपने खेल से प्रभावित करने की कोशिश कर रही थी।
मैं चाह रही थी कि वे मुझे खेलते हुए देख लें। मुझे उस समय की बात याद है कि उन्होंने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया और कहा- ईमानदारी से कहें, क्या आप ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की मिताली राज बनना चाहती हैं? मैंने कहा- मिताली राज क्यों?
बोल्टन ने आगे कहा- इसलिए, क्योंकि तुम 50 का स्ट्राइक रेट छूना चाहती हैं। यदि आप 100 बनाती है या 150 गेंदों में 100 रन बनाए, लेकिन फिर भी टीम हार जाती है, तो इसका कोई मतलब नहीं है। इसके बाद मैंने कहा- क्या बात है, Fitzpatrick मेरे खेल को इस तरह से देखते हैं। यह खेल मेरे लिए अच्छा नहीं था, क्योंकि अगर वे मुझे इसी तरह खेलते हुए देखते, तो मेरा क्रिकेट करियर छोटा हो जाएगा।
बता दें कि Fitzpatrick की इस बातचीत का बोल्टन पर काफी प्रभाव पड़ा जो उनकी अगली कुछ पारियों में भी देखने को मिला। बोल्टन ने अपने अगले मैच में 156 गेंदों में 170 रनों की पारी खेली, जिसमें 24 बाउंड्री शामिल थी।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

