
Gautam Gambhir (Image Credit- Instagram)
इस समय IPL खेला जा रहा है, ऐसे में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के पास काफी ज्यादा खाली समय है। ऐसे में वो अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, इसी कड़ी में गौतम गंभीर ने अब सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और वो तस्वीरें एक कारण की वजह से वायरल हो गई है।
गौतम गंभीर को शुरूआत में काफी Troll किया गया था
गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बने अभी एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन उनकी कोचिंग के अंडर भारतीय टीम पहले कीवी टीम से घर में टेस्ट सीरीज हारी और फिर BGT भी हार गई। जिसके बाद गंभीर को काफी ज्यादा Troll किया गया और उनके फैसलों को लेकर सवाल खड़े किए गए। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की, वैसे ही गंभीर के खिलाफ बोलने वाले लोग चुप हो गए।
खास कारण के चलते वायरल हुई गौतम गंभीर की तस्वीरें
*टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में गौतम गंभीर अपनी वाइफ और दोनों बेटियों के साथ में नजर आ रहे हैं।
*गंभीर इन तस्वीरों में हंसते हुए दिखे, ऐसे में फैन्स ने उनकी हंसी को लेकर कमेंट किए हैं।
*गंभीर की मुस्कान के चलते तस्वीरें हुई वायरल, कुछ फैन्स ने लिखा- KKR में वापसी कर लो।
गौतम गंभीर की तस्वीरों पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
कुछ समय पहले ये तस्वीर भी शेयर की थी कोच साहब ने
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर आई है
IPL खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड का दौरा करेंगे, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। BCCI बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपेगी। साथ ही उनका इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में भी खेलना मुश्किल है। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें लगभग तीन महीने बाहर रहना पड़ा।