
(Image Credit- Instagram)
टी20 सीरीज के बाद Team India ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत की कहानी लिखी है, जहां भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। वहीं सीरीज खत्म होने के बाद टीम के सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सीरीज के Impact Fielder रहे खिलाड़ी को मेडल दिया गया है।
जल्द दुबई रवाना होगी Team India
जी हां, अब Team India जल्द ही दुबई के लिए रवाना हो जाएगी, जहां दुबई में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच खेलेगी। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है, जिसका पहला मैच होस्ट देश यानी की पाकिस्तान का होगा और इस मैच में पाक टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी। दूसरी ओर अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल में भी पहुंच जाती है, तो फाइनल मैच में भी दुबई में शिफ्ट हो जाएगा।
Team India के ड्रेसिंग रूम में दिया गया सीरीज के Impact Fielder का मेडल
*Team India के ड्रेसिंग रूम से एक नया वीडियो शेयर किया गया है सोशल मीडिया पर।
*जहां वीडियो में दिया गया है सीरीज के Impact Fielder रहे खिलाड़ी को एक मेडल।
*फील्डिंग कोच T dilip ने पहले दी एक स्पीच और फिर की सभी खिलाड़ियों की तारीफ।
*उसके बाद शुभमन गिल ने पहनाया श्रेयस अय्यर को सीरीज के Impact Fielder का मेडल।
एक नजर Team India के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ट्रॉफी के साथ नजर आए टीम के युवा खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

