

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन देख हर कोई हैरान है, जहां ये टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में गजब का खेल दिखा रही है। ऐसे में पूरी टीम में खुशी का माहौल है, इसी बीच अब DC टीम से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में केएल राहुल ने केविन पीटरसन को बुरी तरह Troll कर दिया है।
केएल राहुल ने सबके सामने किया केविन पीटरसन को Troll
DC टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में GT के कप्तान दिल्ली के मेंटोर केविन पीटरसन से मिलते हुए नजर आए और एक-दूसरे का हाल चाल पूछते दिखे। उसके बाद पीटरसन गिल से पूछते हैं-मेंटोर क्या है, ये कोई नहीं जानता मेंटोर क्या है और क्या आप मुझे बता सकते हैं मेंटोर क्या होता है। ऐसे में पीटरसन की ये बात सुनते ही केएल राहुल बोलते हैं- मेंटोर वो है जो बीच सीजन में 2 हफ्तों के लिए मालदीव चला जाए। आपको बता दे कि कुछ समय पहले ही पीटरसन बीच IPL में मालदीव चले गए थे छुट्टियां मनाने के लिए और इसी को लेकर केएल ने उनको Troll किया था।
केविन पीटरसन को Troll करते हुए केएल राहुल
View this post on Instagram
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
आज है दिल्ली कैपिटल्स टीम का मैच
*IPL 2025 के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टीम से होगा।
*जहां DC और GT दोनों ही टीमें अंक तालिका के टॉप तीन में मौजूद हैं इस समय।
*ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस बार गजब की टक्कर देखने को मिलेगी मैदान पर।
*वहीं इस मैच में एक बार फिर से सभी की नजर केएल राहुल की बल्लेबाजी पर होगी।
DC टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है ये खास वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
दूसरा मैच किस-किस के बीच होगा?
वहीं IPL 2025 में दूसरा मैच राजस्थान और LSG के बीच खेला जाएगा, ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। जहां एक तरफ LSG टीम का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है, तो दूसरी ओर संजू की सेना ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया है। ऐसे में देखना होगा की क्या अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान टीम जीत पाती है या नहीं।