
Kuldeep Yadav (Pic Source X)
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में कुलदीप यादव को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें, कुलदीप यादव का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तमाम फैंस का दिल जीता है।
भारत को अब श्रीलंका का दौरा करना है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेगी और फिर तीन मैच की वनडे सीरीज। भारत ने इन दोनों ही सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। आकाश चोपड़ा ने इस चीज पर भी सवाल उठाया है कि आखिर क्यों ऋतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल को पूरे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘कुलदीप यादव का नाम टी20 क्रिकेट में नहीं है। यह सच में काफी हैरान कर देने वाली बात है क्योंकि इस खिलाड़ी ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता है और उनका नाम टी20 टीम में नहीं है। क्या ऐसा कुछ हुआ है इसके बारे में हमें पता नहीं है? उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है लेकिन मुझे इसका कोई भी अंदाजा नहीं है कि आखिर क्यों शानदार स्पिनर को टी20 में नहीं खिलाया जा रहा है।’
ऋतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल को लेकर भी आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘युजवेंद्र चहल का भी नाम दिमाग में आता है। वो भी वर्ल्ड कप का ही भाग थे और अब वो कहीं नहीं है। रवींद्र जडेजा भी वनडे टीम में नहीं है। क्या हो रहा है? उन्होंने टी20 टीम से संन्यास ले लिया है लेकिन वनडे के लिए अनुभवी ऑलराउंडर उपलब्ध है। अगर जडेजा उपलब्ध है और उसके बावजूद नहीं खेल रहे हैं तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम किसी दूसरे तरफ जा रही है।
ऋतुराज गायकवाड़ को भी दोनों फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है। ऋतुराज ने ऐसा क्या किया है कि उनका नाम नहीं आया है? 6 महीने पहले वो भारतीय टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार थे जिसमें शुभमन गिल नहीं खेल रहे थे लेकिन अब गिल उपकप्तान बन चुके हैं और ऋतुराज टीम का भाग भी नहीं है।’
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

