
Australia Squad T20 World Cup 2026 (image via X)
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय शुरुआती टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मुख्य नाम तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर टिम डेविड हैं, जो सभी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
कमिंस, जो पीठ की चोट से उबर रहे हैं और एडिलेड में सिर्फ तीसरे एशेज टेस्ट में खेले थे, इस महीने के आखिर में उनका स्कैन होगा जिससे आखिरकार फाइनल टीम में उनकी जगह तय होगी। इस बीच, हैज़लवुड हैमस्ट्रिंग चोट के बाद अकिलीज़ में दर्द के कारण एशेज से बाहर हो गए थे, जबकि टिम डेविड बॉक्सिंग डे पर बिग बैश लीग मैच के दौरान ग्रेड-टू हैमस्ट्रिंग चोट लगने के बाद वापसी की कोशिश कर रहे हैं।
फिटनेस की चिंताओं के बावजूद, सेलेक्टर्स के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कन्फर्म किया कि तीनों खिलाड़ी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए उनकी अवेलेबिलिटी पर भरोसा जताया।
टी20 टीम ने हाल ही में लगातार सफलता हासिल की है: जॉर्ज बेली
आईसीसी के हवाले से उन्होंने कहा, “टी20 टीम ने हाल ही में लगातार सफलता हासिल की है, जिससे पैनल को श्रीलंका और भारत में अलग-अलग तरह की कंडीशंस के हिसाब से खिलाड़ियों का बैलेंस चुनने में मदद मिली। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि वे वर्ल्ड कप के लिए अवेलेबल रहेंगे।”
भारत और श्रीलंका की कंडीशंस को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन-हैवी अटैक को चुना है। एडम जम्पा स्पिन अटैक को लीड करेंगे, जिन्हें मैथ्यू कुह्नमैन और कूपर कॉनली सपोर्ट करेंगे, जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट टीम में अहम खिलाड़ी हैं।
मिचेल मार्श को कप्तान बनाए रखा गया है और वह एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। खास बात यह है कि कैमरन ग्रीन और कॉनली भारत के खिलाफ हाल ही में हुई टी20आई सीरीज मिस करने के बाद वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा, जोश इंग्लिस को टीम में अकेले स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

