

अनुज रावत ने एक एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उन्हें एमएस धोनी से मिला सबसे महत्वपूर्ण सलाह क्या है। रावत ने कहा कि धोनी हमेशा उन्हें एक ही बात कहते हैं अपने आप के प्रति ईमानदार रहो। अगर तुम अपनी प्रक्रिया पर ध्यान दोगे और ईमानदारी से मेहनत करोगे, तो बाकी सब अपने-आप ठीक हो जाएगा। रावत के अनुसार, धोनी की यह सलाह सुनने में भले ही सरल लगती हो, लेकिन इसका असर बहुत गहरा है।
धोनी की सलाह ने बदली रावत की सोच
धोनी अपने पूरे करियर में युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते रहे हैं। आज 44 साल की उम्र में भी वह IPL में सबसे प्रेरणादायक व्यक्तियों में से एक हैं। आने वाले सीजन में भी वह एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी पहनेंगे और युवा खिलाड़ियों से भरी टीम का हिस्सा बनेंगे। अनुभवी धोनी और उभरती हुई प्रतिभाओं का यह मेल CSK को और मजबूत बनाता है।
हाल ही में IPL की रिटेंशन लिस्ट ने साफ कर दिया कि धोनी 2026 सीजन में भी CSK के लिए खेलते रहेंगे। इस दौरान उनके साथ आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल और नूर अहमद जैसे युवा खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा होंगे।
इन नए चेहरों को धोनी के अनुभव से सीखने का एक बड़ा मौका मिलेगा। आने वाली नीलामी में भी उम्मीद है कि CSK अपनी टीम में कुछ और नए और प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को जोड़ सकती है। इस बदलाव के दौर में धोनी की मेंटरशिप टीम के लिए बहुत अहम रहने वाली है, क्योंकि वही आने वाली पीढ़ी के नेताओं को तैयार करेंगे।
इंटरव्यू का अंश जब अनुज रावत से पूछा गया कि एक विकेटकीपर होने के नाते उन्हें धोनी से क्या सबसे बड़ा गुरुमंत्र मिला, तो उन्होंने बताया चेनई के खिलाफ 2024 के पहले मैच में मैंने करीब 48 रन बनाए थे। मैच के बाद मैं धोनी से मिला। मैं उनसे पहले भी कुछ बार बात कर चुका था, और हर बार वह यही कहते हैं अपने आप के साथ ईमानदार रहो, अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखो, और मेहनत दिल से करो। बाकी सब अपने-आप होगा। यह बात वह हमेशा जोर देकर कहते हैं।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

