Skip to main content

ताजा खबर

‘एक दिन में 12-13 ओवर से ज्यादा नहीं’ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

Jasprit Bumrah (Photo Source: X)
Jasprit Bumrah (Photo Source: X)

इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया की शुभमन गिल की अगुवाई में कड़ी परीक्षा होने वाली है, क्योंकि टीम के साथ दो अनुभवी खिलाड़ी व पूर्व कप्तान विराट कोहली व रोहित शर्मा नहीं हैं। आईपीएल 2025 के दौरान दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि बुमराह ने बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान कुल 151.2 ओवर गेंदबाजी की थी, और 13.06 की औसत से कुल 32 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवाॅर्ड भी मिला, लेकिन इस वर्कलोड के चलते वह खुद को सिडनी में खेले गए पांचवें मैच में चोटिल कर बैठे।

बुमराह की यह चोट काफी गंभीर थी, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में नहीं खेल पाए थे। तो वहीं, अब जब वह इंजरी से वापसी कर रहे हैं, तो टीम इंडिया मैनेजमेंट को उनके वर्कलोड को लेकर काफी सोच-विचार करना है। इस बीच 2019 से 2022 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे गांगुली ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बुमराह को लेकर गांगुली ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही रेवस्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में गांगुली ने बुमराह को लेकर कहा- आपको उसका ध्यान रखना होगा और उसे 12 या 13 ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं करानी होगी। मेरा मानना ​​है कि इंग्लैंड में चार तेज गेंदबाज जरूरी हैं। इस सेटअप में, सिराज, अर्शदीप जैसे अन्य गेंदबाजों को भी मेहनत करनी होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का फुल क्रिकेटिंग शेड्यूल

पहला टेस्ट 20-24 जून – हेडिंग्ली, लीड्स

दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई – एजबस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई – लाॅर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट 31 जुलाई – 4 अगस्त – कींग्सटन ओवल, लंदन

আরো ताजा खबर

IPL Auctions: फ्रेंचाइजी में कौन लेता है खिलाड़ियों को खरीदने का अंतिम निर्णय?

IPL Auction (Image Credit- Twitter/X) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने या रिलीज़ करने का निर्णय कभी भी किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लिया जाता है।...

‘मैं इस मामले को यहीं खत्म’ भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से शादी आधिकारिक तौर पर की रद्द

Smriti Mandhana and Palash Muchhal (Image Credit- Twitter X) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की स्टाइलिस्ट बल्लेबाज व उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है...

भारत की अगली वनडे सीरीज कब? रो-को अब इस दिन नजर आएंगे एक्शन में, आप भी नोट कर लीजिए तारीख

Rohit Sharma, Virat Kohli (Image credit Twitter – X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हुई है। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम...

साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में पस्त करने के बाद बोले रोहित शर्मा, ‘नहीं खाऊंगा केक, मोटा हो जाऊंगा’ वीडियो वायरल

Rohit Sharma (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार (6 दिसंबर)...