Skip to main content

ताजा खबर

‘उसने कप्तान के तौर पर…’ शुभमन गिल को लेकर सबा करीम ने दिया चौंकाने वाला बयान

उसने कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को लेकर सबा करीम ने दिया चौंकाने वाला बयान

Saba Karim and Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सेलेक्टर रहे सब करीम (Saba Karim) जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्हें कप्तानी के अलावा अपनी बल्लेबाजी में और भी ज्यादा निरंतरता की जरूरत है।

गौरतलब है कि हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हुई है। तो वहीं इस सीरीज के पहले मैच को गंवाने के बाद कप्तान के तौर पर गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 4-1 से जीत दिलाई है।

इसके अलावा वह सरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में भी सामने आए। गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले गए पांच मैचों में 42.5 की औसत और 125.93 के स्ट्राइक रेट से कुल 170 रन बनाए थे।

शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर सबा करीम ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि जिम्बाब्वे और भारत के बीच हाल में ही खत्म हुई टी20 सीरीज के बाद सोनी स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में सबा करीम ने कहा- शुभमन गिल को एक कप्तान साथ, एक बल्लेबाज के रूप में और ज्यादा निरंतर होने की उम्मीद कर रहा हूं। एक जगह है, जहां वह चूक रहा है।

करीम ने आगे कहा- हालांकि, एक कप्तान के तौर पर उसने शानदार प्रदर्शन किया है। किसी भी कप्तान पर दबाव आता है, जब वह पहला मैच हारता है और यह गिल के साथ भी था। उन्होंने सीरीज के दौरान अपने खिलाड़ियों का अच्छे से इस्तेमाल भी किया।

दूसरी ओर, आपको शुभमन गिल के बारे में जानकारी दें तो वह टीम इंडिया की ओर से 27 जुलाई से शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय मैनेजमेंट इस सीरीज में गिल को कप्तानी सौंपता है या नहीं,  क्योंकि हार्दिक पांड्या व्यक्तिगत कारणों की वजह से सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

আরো ताजा खबर

IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

Abhishek Sharma (Image credit Twitter – X) भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने कई टीमों...

न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया

Ben Sears (Image credit Twitter – X) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तेज गेंदबाज बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम...

30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via getty) 1. IND vs NZ 2026: सूर्यकुमार यादव T20 के रोहित और विराट हैं, मुनाफ पटेल ने कहा “देखिए, सूर्यकुमार तो सूर्यकुमार हैं। जैसे आप...

SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

social media trends (image via X) भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट 30 जनवरी की रात को कुछ समय के लिए बंद रहने के बाद शुक्रवार सुबह फिर से...