
Gautam Gambhir and Mohammad Kaif (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच का पद संभाला था। हालांकि, नियुक्ति के बाद अभी तक गौतम की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम गंभीर प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
तो वहीं हाल में ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में 3-1 से हार का सामना भी करना पड़ा। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ इतने ही मैचों की वनडे सीरीज गंवाई थी।
दूसरी ओर, अब गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और गंभीर के साथ क्रिकेट खेल चुके मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ा बयान दिया है। कैफ का कहना है कि कोच को पता होना चाहिए कि उसे किस प्रकार की टीम चुननी है।
गंभीर की कोचिंग को लेकर मोहम्मद कैफ ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि हाल में ही मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट विद कैफ में कहा- सबसे अच्छा कोच वह होता है, जो रणनीति के मामले में बेहतर हो, उन्हें पता होना चाहिए कि परिस्थितियों के हिसाब से सही प्लेइंग इलेवन कैसे चुननी है, और मुझे किस प्रकार की टीम चुननी है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ उसे किस टीम के साथ उतरना चाहिए, यह कोच का काम है। फिलहाल, गंभीर रणनीति के मामले में पिछड़ रहे हैं।
Virat can make a Comeback,
Bumrah not the right fit to Captain Team India.
Gautam Gambhir not the Tactical Coach India needs.
What’s the way ahead for Team India?#BGT #CricketwithKaif11 pic.twitter.com/7FUrwgFwIm— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 8, 2025
खैर, अब गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बाॅल सीरीज खेलने वाली है। देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है?
साथ ही बता दें कि बीजीटी सीरीज के बीच कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थी, कि अगर आने वाले समय में टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार नहीं होता है, तो हेड कोच गौतम गंभीर का पद भी सुरक्षित नहीं है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

