
Bhuvneshwar Kumar (image via Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम में काफी लंबे से जगह ना बना पाने को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें कि एक समय स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले भुवी काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
वह नवंबर 2022 में टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आए थे। तो वहीं, 35 साल के भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि भारतीय टीम में वापसी उनके नियंत्रण में नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम में सेलेक्शन सेलेक्टर्स करते हैं। इस समय मैं सिर्फ घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा हूं।
भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही दैनिक जागरण के हवाले से भुवी ने कहा- इस बात (भारतीय टीम में जगह) का जबाव सिर्फ सेलेक्टर्स दे सकते हैं। मेरा काम मैदान पर अपना शत-प्रतिशत देना है, और मैं वही कर रहा हूँ। अगर मुझे यूपी टी20 लीग के बाद मुश्ताक अली, रणजी या वनडे में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने का मौका मिलता है, तो मैं वहाँ भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूँगा।
भुवनेश्वर ने आगे कहा- एक अनुशासित गेंदबाज होने के नाते, मेरा ध्यान फिटनेस और लाइन-लेंथ पर रहता है। आप कितना भी अच्छा प्रदर्शन करें, कभी-कभी किस्मत आपका साथ नहीं देती। आपका प्रदर्शन सर्वोपरि है। अगर कोई लगातार अच्छा क्रिकेट खेलता है, तो उसे ज्यादा देर तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
अगर आपका चयन नहीं भी होता है, तो भी अपना 100 प्रतिशत देने पर ध्यान दें। बाकी सब सेलेक्टर्स पर निर्भर है। हाँ, राजीव शुक्ला के अध्यक्ष बनने से प्रतिभा को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।
बता दें कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। तो वहीं, भुवी द्वारा दिए बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राजीव शुक्ला के अध्यक्ष बनने के बाद, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद शायद उन्हें नजरअंदाज करना सेलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होगा।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

