BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इमाम उल हक का बड़ा खुलासा IPL में कोहली-नवीन की लड़ाई के बाद सलमान आगा ने Virat को भेजा था मैसेज, देखें वायरल वीडियो 

इमाम उल हक का बड़ा खुलासा IPL में कोहली-नवीन की लड़ाई के बाद सलमान आगा ने Virat को भेजा था मैसेज देखें वायरल वीडियो

#image_title

(Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और अफगानी पेसर नवीन उल हक की तीखी बहस की क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली थी।

तो वहीं इस घटना ने आईपीएल के बीते सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी थी, और नवीन के साथ कोहली की गौतम गंभीर से भी तनातनी देखने को मिली थी। दूसरी ओर, अब इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने बड़ा खुलासा किया है। इमाम ने कहा है कि इस घटना के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान आगा ने विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था।

इमाम उल हक ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि इमाम उल हक ने Honest Hour podcast के साथ एक बातचीत में कहा- आपको याद हो तो आईपीएल में विराट कोहली की लड़ाई हुई थी, एक अफगानी बाॅलर नवीन उल हक से, और ज्यादा फाइट हुई थी, यह फाइट मैच के बाद भी चली, और दोनों खिलाड़ी लड़ने वाले थे, बहुत बदतमीजी भी देखने को मिली, गौतम गंभीर भी बीच में आ गए।

यह घटना बहुत वायरल हुई थी और विराट ने बहुत ज्यादा गुस्सा किया था। तो टीम के सलमान अली आगा थे, उन्होंने कोहली के इंस्टाग्राम पर मैसेज किया, क्या हुआ कोहली बच्चे ईजी होजा। दूसरी ओर, इमाम उल हक की यह वीडियो कुछ ही समय में इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।

देखें इमाम उल हक की यह वायरल वीडियो

Agha Salman sent an Instagram text to Virat Kohli asking him to calm down, confirms Imam Ul Haq 😂🙈 #PSL2024 #IPL2024

pic.twitter.com/9BCFMDsfpq

— mr.ali (@GameOnPitch) December 1, 2023

तो वहीं आपको विराट कोहली और नवीन उल हक की बहस के बारे में और जानकारी दें तो वर्ल्ड कप 2023 में दिल्ली में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में दोनों के बीच सब कुछ सुलझा हुआ नजर आया। मैच खत्म होने के बाद कोहली और नवीन काफी हंसी मजाक भी करते हुए आए थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: RCB से रिलीज किए गए 3 ऐसे खिलाड़ी जिनपर ऑक्शन में CSK खेल सकती है बड़ा दांव

Exit mobile version