BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024 Auction: RCB से रिलीज किए गए 3 ऐसे खिलाड़ी जिनपर ऑक्शन में CSK खेल सकती है बड़ा दांव

#image_title

RCB (Image Source: BCCI-IPL)

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन शुरू होने से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। गौरतलब है कि आईपीएल के 17वें सीजन के लिए इस महीने 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है।

तो वहीं इस ऑक्शन के दौरान राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा रिलीज गए कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनपर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बड़ा दांव लगा सकती है। तो कौन ये हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं-

1. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

 

हमारी लिस्ट में जो पहला नाम आता है जिसे आगामी ऑक्शन में सीएसके खरीद सकती है, उसका नाम है श्रीलंकाई ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा। गौरतलब है कि हसरंगा को आरसीबी ने टीम में तीन सीजन रखने के बाद रिलीज कर दिया है। आरसीबी के लिए हसरंगा ने तीन सीजन में 8.13 इकोनाॅमी से 35 विकेट झटके।

साथ ही हो सकता है कि ऑक्शन में आरसीबी हसंरगा को दोबारा से खरीदे, लेकिन हसंरगा पर यलो आर्मी की भी नजर रहने वाली है। बता दें कि चेन्नई में रिटेन महीश तीक्षणा का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 कुछ खास नहीं गया था। साथ ही चेपाॅक की पिच को ध्यान में रखते हुए सीएसके मैनेजमेंट हसरंगा पर बड़ी बोली लगा सकता है। हसरंगा गेंद और बल्ले से मैच को बदलने का दम रखते हैं।

2. हर्षल पटेल (Harshal Patel)

आरसीबी के लिए गत सीजनों में भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है। पटेल 2021 में पर्पल कैप होल्डर भी थे, जिन्होंने कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं डेथ ओवर्स में कमाल का हुनर रखने वाले हर्षल को आगामी ऑक्शन से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया है।

हर्षल को रिलीज करने के बाद टीम के पास 10 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट आ गया है। तो वहीं पटेल के पास जो स्किल है उसपर सीएसके बड़ी बाजी लगा सकती है। पटेल का वैरिएशन और अंत के ओवरों में सटीक याॅर्कर फेंकने की काबिलियत चेन्नई के काम आ सकती है।

3. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

हेजलवुड साल 2021 में आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने दो सीजन आरसीबी के लिए खेले। साल 2022 में हेजलवुड ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे।

हालांकि, साल 2023 उनके लिए कुछ ठीक नहीं रहा। इस सीजन वह अपने घुटने की चोट से जूझते रहे और सिर्फ 3 मैच ही खेल पाए, जिसमें उनका प्रदर्शन औसत रहा। तो वहीं आगामी सीजन के लिए ऑक्शन से पहले आरसीबी ने हेजलवुड को रिलीज कर दिया है।

दूसरी ओर, वर्ल्ड कप 2023 में हेजलवुड के प्रदर्शन और उनके अनुभव को देखते हुए ऑक्शन में सीएसके उनपर बड़ा दांव खेल सकती है। साथ ही बता दें कि अगले साल मार्च तक हेजलवुड पिता बन सकते हैं तो इस वजह से वह आईपीएल 2024 में शायद ही खेलते हुए नजर आएं।

ये भी पढ़ें- कौन है ये जितेश शर्मा, जो संजू सैमसन के टी20 करियर पर ग्रहण लगाने का कर सकता है काम

Exit mobile version