Skip to main content

ताजा खबर

इन शहरों में खेले जा सकते हैं IPL के बचे हुए मुकाबले, BCCI बना रहा है एक अलग प्लान!

IPL Trophy (Image Credit- Twitter)
IPL Trophy Image Credit Twitter

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया है। इसके पीछे का कारण भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अपने चरम सीमा पर है। बीसीसीआई ने अभी के लिए आईपीएल को सस्पेंड किया है, लेकिन बोर्ड बचे हुए ipl मैचों के लिए अलग प्लानिंग कर रहा है। अगर इस सप्ताह में चीजें सही होती हैं तो आईपीएल का 18वां सीजन फिर से शुरू होगा, लेकिन इस बार स्थानों में बदलाव किए जाने की संभावना है।

बीसीसीआई देश के ईस्टर्न और साउथ के स्टेडियम में आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन करा सकती है। मौजूदा हालातों को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि आईपीएल 2025 एक सप्ताह बाद शुरू हो जाएगा। अगर शुरू होता है तो फिर बीसीसीआई सीमित वेन्यू पर इसका आयोजन कर सकता है, लॉजिस्टिक, टाइम और सिक्योरिटी को देखते हुए आईपील कुछ ही शहरों तक सीमित किया जा सकता है।

इन शहरों में हो सकते हैं आईपीएल के बचे हुए मुकाबले

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने दावा किया है कि बीसीसीआई एक आकस्मिक योजना पर काम कर रही है। ऐसे मामलों (राष्ट्रीय सुरक्षा) में एक सप्ताह का समय बहुत लंबा समय है। सूत्र ने दावा किया कि अगर लीग फिर से शुरू होती है तो बोर्ड कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में शेष आईपीएल 2025 मैचों की मेजबानी करने पर भी विचार कर रहा है।

सूत्र ने कहा, “ऐसे मामलों में एक सप्ताह का समय काफी लंबा होता है। बोर्ड आकस्मिक योजना तैयार कर रहा है, लेकिन शुरुआती संकेत यह हैं कि अगर अगले सप्ताह लीग फिर से शुरू होती है तो बीसीसीआई कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में आईपीएल के बाकी मैच आयोजित करने पर विचार कर रहा है। अगर सीमा पर हालात सामान्य होते हैं, तो बोर्ड मूल स्थानों को भी बरकरार रख सकता है।”

बता दें कि आईपीएल 2025 के अभी 12 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ के मैच बाकी हैं, जो देश के अलग-अलग शहरों में खेले जाने हैं। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था, जिसे ब्लैकआउट के कारण रद्द कर दिया गया। अब ये देखना होगा कि बचे हुए मुकाबले कब शुरू होते हैं।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: MI vs DC, मैच-63 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

MI vs DC (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही...

IPL 2025, MI vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

DC vs MI (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। MI और DC दोनों टीमों के लिए...

IPL 2025: MI vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Wankhede Stadium (Photo Source: Twitter)IPL 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और दिल्ली दोनों में से...

IPL Playoffs से पहले मुंबई इंडियंस ने इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया शामिल

Jonny Bairstow, Richard Gleeson & Charith Asalanka (Photo Source: X)IPL का 18वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। टीम को शुरुआती पांच में से...