
(Image Credit- Instagram)
जब भी सबसे शांत क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार होगी, तो इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ का नाम टॉप पर आएगा। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देख द्रविड़ भी अपना आपा खो देते हैं, ऐसे में वो बोलते को कुछ नहीं लेकिन उनका चेहरा सारी कहानी बता देता है। ऐसा ही कुछ DC बनाम RR मैच के दौरान देखने को मिला।
कई बार देखा गया राहुल द्रविड़ का गुस्सा
जी हां, दिल्ली बनाम राजस्थान मैच के दौरान राहुल द्रविड़ का गुस्सा काफी बार देखा गया, जहां वो टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे। जिसके चलते कोच साहब लगातार कुछ बोले जा रहे थे, साथ ही बार-बार वो अपनी कैप को भी उतार कर नाराजगी दिखा रहे थे और वो सबसे ज्यादा नाराज सुपर ओवर के दौरान दिखे थे। कुछ सालों पहले IPL में राहुल द्रविड़ ने गुस्से में अपनी कैप जमीन पर फेंक दी थी, जिसका वीडियो आज तक वायरल होता है।
राहुल द्रविड़ शायद काफी गुस्सा थे अंपायर से
*DC के खिलाफ बीच मैच में अंपायर ने किया था रियान पराग के बल्ले का Gauge Test
*वहीं इस टेस्ट के दौरान बल्लेबाज रियान पराग अंपायर से बहस करते हुए नजर आए।
*डग आउट में बैठे हुए राहुल द्रविड़ को शायद अंपायर की ये हरकत पसंद नहीं आई।
*कोच द्रविड़ के चेहरे पर गुस्सा दिखा रहा था, उन्होंने दिया था Cold रिएक्शन ।
एक नजर राहुल द्रविड़ के इस वीडियो पर डालते हैं
The umpires are doing their job and #RiyanParag’s bat is under scrutiny!
Watch the LIVE action
https://t.co/nbBEFOkjkM #IPLonJioStar
#DCvRR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/o68pxrSrje
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 16, 2025
मैच के बाद का ये नजारा अपने आप में काफी खास था
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
बार-बार देखने को मिला रहा है इस सीजन Bat Gauge Test
दूसरी ओर IPL के इस सीजन में अंपायर बार-बार Bat Gauge Test कर रहे हैं, जिसे देख हर कोई हैरान है। वैसे पहले ये टेस्ट ड्रेसिंग रूम में किया जाता था, लेकिन हाल ही में अंपायरों ने मैदान पर इस टेस्ट को करना शुरू कर दिया है। अंपायरों ये टेस्ट इसलिए कर रहे हैं, ताकि कोई भी बल्लेबाजों नियमों से बड़ा या भारी बल्ला लेकर अनुचित लाभ ना उठाए। वहीं नियमों के तहत बल्ले की चौड़ाई 4.25 इंच (10.8 सेमी) तक सीमित है, अधिकतम गहराई 2.64 इंच (6.7 सेमी) है और किनारे 1.56 इंच (4.0 सेमी) से अधिक नहीं होने चाहिए।