
Shubman Gill (Image credit Twitter – X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है। यह मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक और बेहद अहम है। लेकिन इस बार मैदान से ज्यादा चर्चा मैदान के बाहर हो रही है, खासकर इंदौर के पानी को लेकर।
इंदौर को देश का सबसे साफ शहर माना जाता है, फिर भी हाल ही में यहां दूषित पानी के कारण एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। भगीरथपुरा इलाके में गंदा पानी पीने से अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार ने हाई कोर्ट में 15 मौतों की पुष्टि की है और 21 परिवारों को मुआवजा दिया गया है। अभी भी कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
इसी स्थिति को देखते हुए टीम इंडिया ने अतिरिक्त सावधानी बरतने का फैसला किया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान शुभमन गिल अपने साथ लगभग 3 लाख रुपये की खास पानी साफ करने वाली मशीन लेकर आए हैं।
यह मशीन होटल के कमरे में लगाई गई है और बोतलबंद या आरओ पानी को भी दोबारा शुद्ध कर सकती है। हालांकि, टीम के मीडिया मैनेजर ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
टीम इंडिया जिस पांच सितारा होटल में ठहरी है, वहां पहले से ही सुरक्षित पानी की व्यवस्था है। लेकिन खिलाड़ियों ने अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए और भी ज्यादा सुरक्षा का कदम उठाया है। विराट कोहली पहले से ही अपने फिटनेस रूटीन के लिए जाने जाते हैं। वे हमेशा हाइड्रेशन का खास ख्याल रखते हैं और अक्सर फ्रांस से आयातित Evian पानी ही पीते हैं।
मैच से पहले खिलाड़ियों ने आस्था का सहारा भी लिया। हेड कोच गौतम गंभीर ने आगर मालवा के बगलामुखी मंदिर में पूजा और हवन किया। वहीं विराट कोहली, कुलदीप यादव और केएल राहुल ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किए और भस्म आरती में हिस्सा लिया। कुल मिलाकर, टीम इंडिया इस अहम मुकाबले से पहले खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।
देखें भारतीय खिलाड़ियों की यह वीडियो
VIDEO | Ujjain, Madhya Pradesh: Cricketers Virat Kohli and Kuldeep Yadav offer prayers at the revered Shree Mahakaleshwar Temple.#Ujjain #Cricket
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/cnmCqUuDcG
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2026
WPL 2026: दो लीग मैच बाकी, प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जाने सभी टीमों के समीकरण?
Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर
T20 World Cup 2026 में प्राइम फॉर्म में लौट सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल: रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा
30 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

