
Jasprit Bumrah (Photo Source: X)
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज शुरू होने जा रही है। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी। शुक्रवार देर रात मुंबई से रवाना हुई भारतीय टीम, शुभमन गिल की कप्तानी में रविवार को ब्रिटेन पहुंची। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी।
जसप्रीत बुमराह के सामने रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। बुमराह ने 35 टेस्ट मैचों में 156 विकेट हासिल किए हैं और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में आर अश्विन के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके पास तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
बुमराह डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। वह पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन (11 बार 5 विकेट हॉल) से सिर्फ एक कदम पीछे हैं। अगर वह इस सीरीज में दो बार 5 या उससे अधिक विकेट लेते हैं, तो वह डब्ल्यूटीसी इतिहास में 12 बार पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि, उनकी फिटनेस को देखते हुए सभी मैचों में उनके खेलने की संभावना कम है।
यह दौरा भारतीय क्रिकेट के लिए एक बदलाव का दौर है। भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। शुभमन गिल की अगुवाई में यह टीम इंग्लैंड की धरती पर डब्ल्यूटीसी अभियान की मजबूत शुरुआत करने के लिए तैयार है। सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि यह नई भारतीय टीम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करती है।
तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का शेड्यूल
तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से मशहूर इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट एजबेस्टन (2-6 जुलाई), तीसरा लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), चौथा ओल्ड ट्रैफर्ड (23-27 जुलाई), और पांचवां द ओवल (4-8 अगस्त) में होगा। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए डब्ल्यूटीसी के लिहाज से बेहद अहम होगी।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

