
Major League Cricket (Pic Source-Twitter)
मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत 5 जुलाई से हो रही है और पिछले काफी समय से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 18 जून को घरेलू सप्लीमेंट्री ड्राफ्ट का आयोजन किया गया था जो अब खत्म हो चुका है। USA के मुख्य कोच आरोन जॉन्स भी उन 3 खिलाड़ियों में से हैं जो मेजर लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, मेजर लीग क्रिकेट की फ्रेंचाइजी LA नाइट राइडर्स की ओर से चैतन्य बिश्नोई को खेलते हुए देखा जाएगा।
1- LA नाइट राइडर्स- चैतन्य बिश्नोई
चैतन्य बिश्नोई टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। 2018 में बिश्नोई चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भाग ले चुके हैं और 2023 में वो USA शिफ्ट हो गए थे। इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में चैतन्य बिश्नोई सैन फ्रांसिस्को का भाग थे।
2- सिएटल आर्कस- आरोन जॉन्स
आरोन जॉन्स मेजर लीग क्रिकेट के पिछले सीजन में इसी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। इस समय खेले जा रहे हैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आरोन जॉन्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था।
कनाडा के खिलाफ खेले गए मैच में इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी टीम को आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई थी। यही नहीं आरोन जॉन्स ने पाकिस्तान के खिलाफ भी महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
3- MI न्यूयॉर्क- सनी पटेल
सनी पटेल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और लेग स्पिनर भी हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और मेजर लीग क्रिकेट के आगामी संस्करण में भी यह खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगा। सनी पटेल को आगामी संस्करण में MI न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।
मेजर लीग क्रिकेट के डायरेक्टर Justin Geale ने कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि चैतन्य, सनी और आरोन आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। यह तीनों ही बेहतरीन घरेलू खिलाड़ी हैं। यह टूर्नामेंट 5 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसका पहला मैच सिएटल आर्कस और MI न्यूयॉर्क के बीच में खेला जाएगा।’
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

