Skip to main content

ताजा खबर

आज ही के दिन हर्षल गिब्स ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी ऐसी पारी जिसको कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूल पाया है

आज ही के दिन हर्षल गिब्स ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी ऐसी पारी जिसको कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूल पाया है

Wanderers (© Getty Images)

आज ही के दिन यानी 12 मार्च को साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया था। तमाम क्रिकेट फैंस को लगभग 19 साल के बाद आज भी यह मैच याद है।‌

बता दें कि, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। हालांकि, हर्षल गिब्स की धुआंधार पारी की वजह से साउथ अफ्रीका ने इस मैच को अपने नाम कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। शुरुआती 4 वनडे मैचों में से दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले अपने नाम कर लिए थे। पांचवें वनडे से पहले यह वनडे सीरीज 2-2 की बराबरी पर थी।

पांचवां वनडे मैच जोहांसबर्ग में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट खोकर 434 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान रिकी पोंटिंग ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। पोंटिंग ने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और 9 छक्के जड़े। उनके अलावा माइकल हसी ने 51 रन का योगदान दिया, जबकि एडम गिलक्रिस्ट ने 55 रन बनाए।

साइमन केटिच ने 79 रन की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का जड़ा। एंड्रयू साइमंड्स ने फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभाते हुए 13 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 27* रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

हर्षल गिब्स की धुआंधार पारी ने साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और सलामी बल्लेबाज Boeta Dippenar एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि, पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे हर्षल गिब्स ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। हर्षल गिब्स ने कप्तान ग्रीम स्मिथ का काफी अच्छा साथ निभाया था और 175 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। हर्षल गिब्स ने अपनी इस पारी के दौरान 21 चौके और 7 छक्के जड़े थे।

कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों का योगदान दिया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की साझेदारी की थी। साउथ अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 50* रन का योगदान दिया।

Johan Van Der Wath ने 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ब्रेकन ने 10 ओवर में 67 रन देकर 5 विकेट झटके, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। साउथ अफ्रीका ने पांचवें वनडे को एक विकेट से अपने नाम किया। यही नहीं टीम ने पांच मैच की वनडे सीरीज को 3-2 से जीत लिया था।

আরো ताजा खबर

31 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: ओवल टेस्ट मैच के लिए तैयार है टीम इंडिया, कोच गंभीर ने टीम में भरा जोश, देखें वीडियो भारतीय क्रिकेट...

SM Trends: 31 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच आज 31 जुलाई से शुरू हो चुका है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस...

ENG vs IND: जानें इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं अर्शदीप सिंह? 

Arshdeep Singh (image via X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी व पांचवां मुकाबला आज 31 जुलाई, गुरूवार से केनिंगटन ओवल, लंदन में शुरू...

4 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टी20 में हासिल की नंबर 1 आईसीसी रैंकिंग 

Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)30 जुलाई, बुधवार को हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ताजा रैंकिंग जारी की है। तो वहीं, इस रैंकिंग के जारी होने के...