

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की लगातार 6 जीत हो चुकी हैं। मुंबई की कामयाबी के पीछे कप्तान हार्दिक पांड्या का भी बड़ा हाथ रहा है। हार्दिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल का जज्बा दिखाया। राजस्थान के खिलाफ खेलने के दौरान फैंस ने देखा कि उनके आंख के ऊपर चोट लगी थी।
हार्दिक ने चोट के बाद भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 गेंदों में 48 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। मुंबई इंडियंस की जीत में हार्दिक ने एक बड़ा रोल अदा किया। मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक को चोट लगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 7 टांके लगे थे। हार्दिक आंखे के ऊपर एक छोटी सी पट्टी लगाकर मैदान पर उतरे थे।
हार्दिक के इस जज्बे को देखकर फैंस को विराट कोहली की याद आ गई। 2016 में विराट ने हाथ पर 8 टांके लगे होने के बावजूद पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक बनाया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 48 रनों की पारी खेली। हार्दिक की तरह सूर्यकुमार यादव ने भी 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में भी हार्दिक ने कमाल का प्रदर्शन किया।
RR vs MI: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा और राइल रिकल्टन के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बोर्ड पर लगाए। रोहित और रिकल्टन के अलावा सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 48-48 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को उनके बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया। आरआर के खराब बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर 30 रनों के साथ उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लेकर किया। उनके अलावा करण शर्मा को भी इतनी ही सफलताएं मिली।