
Gautam Gambhir (Pic Source-X)
पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट को भारत के नए कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ लगातार बातचीत की थी और उसके बाद ही अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर होंगे और उनके कोचिंग स्टाफ में इन दोनों को भी देखा जाएगा।
यही नहीं फील्डिंग कोच के रूप में टी. दिलीप अपना कार्यकाल ऐसे ही आगे जारी रखेंगे। गेंदबाजी कोच की बात की जाए तो अभी तक इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि Paras Mhambrey की जगह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मोर्कल गौतम गंभीर के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ में काम कर चुके हैं और भारतीय टीम के नए मुख्य कोच ने बीसीसीआई से यह बातचीत की है कि उन्हें टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जाना चाहिए।
अभिषेक नायर और गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। अभी तक इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि रेयान टेन डोएशेट कब टीम के साथ जुड़ेंगे। इस समय रेयान टेन डोएशेट US में है जहां मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है और यह 29 जुलाई को खत्म होगा।
मोर्कल को लेकर भी अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी उन्हें अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त कर सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।
22 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होगी भारतीय टीम
बता दें, भारतीय टीम 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। इस दौरे में 3 मैच की टी20 सीरीज और 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारतीय इस दौरे में जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगी। पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर वनडे सीरीज।
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

