

गुड़गांव में स्थित अपोलो टायर्स ने शानदार औरअविश्वसनीय तरीके से जीता फाइनल बिडिंग राउंड जहाँ तीन ब्रांड्स ने लगायी बोली। कैन्वा और जेके सीमेंट्स के 544 और 477 करोड़ को पीछे छोड़ते हुए अपोलो ने लगायी 579 करोड़ की बड़ी बोली। यह स्पॉन्सरशिप डील तीन साल तक चलेगी। इस समझौते में कुल 121 द्विपक्षीय मैच और 21 आईसीसी मैच शामिल हैं, जो इस एग्रीमेंट को एक बड़ा और महत्वपूर्ण सौदा बनाता हैं।
सूत्रों का मानना है की अपोलो टायर्स को हर मैच में देने पड़ेंगे करीबन 4.77 करोड़ रुपये। बीसीसीआई के टेंडर के मुताबिक बोर्ड को हर द्विपक्षीय मैच से मिलेंगे 3.5 करोड़ रुपये और प्रत्येक विश्व कप मैच से 1.5 करोड़ रुपये।
भारतीय टीम को मिला नया स्पाॅन्सर
भारतीय सरकार के ऑनलाइन गेमिंग से सम्बंधित नए नियमों के तेहत पूर्व स्पांसर ड्रीम 11 को अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द करना पड़ा। इसी कारण भारतीय क्रिकेट टीम के बोर्ड ने जर्सी स्पोंसर्स ढूंढने की प्रक्रिया आरम्भ की। एशिया कप 2025 में बिना जर्सी स्पांसर के खेलती हुई नजर आ रही है टीम इंडिया, लेकिन अब उसको नया स्पाॅन्सर मिल गया है।
बीसीसीआई और अपोलो टायर्स की इस नयी साझेदारी की शुरुआत वेस्टइंडीज बनाम भारत की दो मैच टेस्ट श्रंखला से होगी। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी जिसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल दौरे के लिए रवाना होगी। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच होने वाले एक दिवसीय मैचों में, अपोलो टायर्स को भारतीय वनडे टीम की जर्सी पर स्पॉन्सर के तौर पर देखा जाएगा।
अपोलो की बोली और उसका मूल्य निर्धारण मुंबई स्थित WPP मीडिया द्वारा किया गया। बोली से पहले, उद्योग में बीसीसीआई के टेंडर को लेकर कुछ असमंजस था। खबरें थीं कि इस स्पॉन्सरशिप के लिए उच्च मांग नहीं रहेगी, विशेषकर जब सरकार ने रियल-मनी गेमिंग कंपनियों पर रोक लगा दी थी। ये कंपनियाँ भारत में खेलों और टूर्नामेंटों में सबसे बड़े निवेशक मानी जाती थीं। हालांकि, बीसीसीआई को एक ऐसा स्पॉन्सर मिला है जो पिछले स्पांसर से 200 करोड़ रुपये ज्यादा देने को तैयार है, जबकि ड्रीम11 के साथ बोर्ड का सौदा 358 करोड़ रुपये में था।
👕🇮🇳 With Apollo Tyres announced as Team India’s new jersey sponsor, here’s a look at the brands that have sponsored the jersey over the years 👇👇#CricketTwitter
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 16, 2025
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

