
1) ICC रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव- बाबर आजम धड़ाम से गिरे, देखें रोहित-कोहली और यशस्वी किस स्थान पर?
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम को बुधवार, 28 अगस्त को ICC टेस्ट रैंकिंग में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। हाल के टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप रहने के कारण बाबर तीसरे स्थान से गिरकर सीधे 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने 28 अगस्त को टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया। ब्रूक अब सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्रूक के रैंकिंग में ऊपर चढ़ने और बाबर के पतन से भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। जायसवाल एक स्थान की बढ़त के साथ 7वें स्थान पर और कोहली दो स्थान की बढ़त के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2) “बहुत आराम मिला है…”, रोहित, विराट और बुमराह को दलीप ट्रॉफी से रेस्ट दिये जाने पर भड़के संजय मांजरेकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर बताया कि भारत ने पिछले पांच सालों में 249 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हालांकि, रोहित, कोहली और बुमराह ने इनमें से क्रमशः 59%, 61% और 34% मैच ही खेले हैं। मांजरेकर का मानना है कि तीनों खिलाड़ियों को काफी आराम मिला है। ऐसे में तीनों को दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जाना चाहिए था। रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। (पढ़ें पूरी खबर)
3) टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले इस इंग्लिश बल्लेबाज ने अचानक लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया है। मलान ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और सिर्फ 7 साल में उन्होंने इसे अलविदा भी कह दिया। हालांकि अपने छोटे से करियर में इस खिलाड़ी ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए हासिल करना बहुत ही मुश्किल होता है। (पढ़ें पूरी खबर)
4) PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए खेला बड़ा दांव, इन दो खिलाड़ियों को किया शामिल
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इस दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम में अबरार अहमद और कामरान गुलाम को शामिल किया है। इन दोनों खिलाड़ियों को पहले टेस्ट से पहले रिलीज कर दिया गया था, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान शाहिंस की ओर से बांग्लादेश A टीम के खिलाफ चार दिनों का मैच इस्लामाबाद क्लब में 20 अगस्त से 23 अगस्त तक खेलना था। (पढ़ें पूरी खबर)
5) “कोई ड्रॉ नहीं, हम इसे हासिल…”, विराट कोहली की बातों से बदल गया था ड्रेसिंग रूम का माहौल, कर्ण शर्मा ने किया खुलासा
कर्ण शर्मा ने मनजोत कालरा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया, हम उस मैच में 300 से ज्यादा रनों का पीछा कर रहे थे और विराट ने कहा कोई ड्रॉ नहीं, हम इसका पीछा करेंगे। इससे ड्रेसिंग रूम में कई खिलाड़ियों में काफी सकारात्मकता आई, यह एक अलग अप्रोच था। अलग-अलग कप्तानों का अलग-अलग अप्रोच होता है। लेकिन उनके शब्दों ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को शानदार संकेत दिया, कि आपके कप्तान के प्लान अलग है। (पढ़ें पूरी खबर)
6) “रणनीति के लिए यह बहुत जरूरी है….”, इम्पैक्ट प्लेयर नियम के सपोर्ट में उतरे रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने के. श्रीकांत के यूट्यूब शो पर बात करते हुए कहा कि, मुझे क्यों लगता है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम इतना बुरा नहीं है, क्योंकि यह रणनीति के लिए थोड़ा जरूरी है। उस तर्क का दूसरा पक्ष यह है कि यह ऑलराउंडरों को प्रोत्साहित (Encourage) नहीं करता है। लेकिन कोई भी उन्हें रोक नहीं रहा है। इस जनरेशन में, वे ऐसा नहीं करते (बल्लेबाज गेंदबाजी करें या गेंदबाज बल्लेबाजी) ऐसा नहीं है कि वे इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण हतोत्साहित (Discouraged) हैं। वेंकटेश अय्यर को देखिए, वह वर्तमान में लंकाशायर के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तो यह नियम खेल को और अधिक निष्पक्ष बनाता है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) LSG ने जैसे ही किया सबसे बड़ा ऐलान, दिग्गज Zaheer Khan के चेहरे पर भी आ गई मुस्कान
टीम इंडिया से खेलते हुए तेज गेंदबाज Zaheer Khan ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, साथ ही IPL में भी उन्होंने अपनी रफ्तार का लोहा मनवाया था। साथ ही बतौर कोच और मेंटोर जहीर का करियर काफी हिट रहा है, इसी कड़ी में एक बार फिर से ये पूर्व तेज गेंदबाज IPL से जुड़ने जा रहा है और इसे लेकर ऐलान भी हो चुका है। जहीर खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी सीजन के लिए अपना मेंटोर नियुक्त किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
8) “वह परिवार की तरह है…”, LSG में केएल राहुल के भविष्य को लेकर बोले संजीव गोयनका
केएल राहुल को लेकर संजीव गोयनका ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए कहा कि, मुझे आश्चर्य है कि इस मीटिंग को इतना ज्यादा अटेंशन मिल रहा है। जैसा कि मैंने पहले कहा था, जब तक बीसीसीआई नियम नहीं बना लेता, तब तक हमने रिटेंशन पर कोई विचार नहीं किया है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि केएल सुपर जायंट्स परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। वह शुरू से ही वहां है, उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, वह परिवार की तरह है और परिवार के ही रहेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
9) Dhoni का ये Look देख हुए सभी हैरान, फैन्स दे रहे हैं अब माही को अलग-अलग नाम
Dhoni को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए पूरे 4 साल हो गए हैं, लेकिन फैन्स के बीच पूर्व कप्तान का क्रेज आज भी पहले जैसा ही। माही का वीडियो या तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर सुपर वायरल हो जाता है, तो दूसरी ओर धोनी हर तस्वीर में नए लुक में नजर आते हैं और इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। (पढ़ें पूरी खबर)
10) खास मित्र के साथ Shubman Gill कर रहे हैं अभ्यास, Duleep Trophy में करेंगे प्रदर्शन खास!
युवा बल्लेबाज Shubman Gill घरेलू क्रिकेट को भी इंटरनेशनल क्रिकेट जितना ही महत्व देते हैं, साथ ही अब कुछ ही दिनों में ये खिलाड़ी लाल गेंद के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगा। जिसे लेकर गिल नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
Beta
Beta feature