

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब एहसास हो जाएगा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतना कितना मुश्किल है, क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट के 18वें सीजन में अपना पहला खिताब जीता है।
आरसीबी ने आखिरकार 2025 में खिताब जीतकर आईपीएल खिताब के अपने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया। रायुडू ने कहा कि आरसीबी, सीएसके जैसी टीमों के प्रयासों की कद्र करना शुरू कर देगी, जिन्होंने एक ही प्रतियोगिता में पांच खिताब जीते हैं।
आरसीबी की जीत पर रायुडू का बयान
रायुडू ने शुभंकर मिश्रा के साथ बातचीत के दौरान बताया- “बहुत अच्छा लगा। अब आरसीबी को पता है कि आईपीएल जीतना कितना मुश्किल है और पांच बार जीतना उससे भी ज्यादा मुश्किल। देखिए, अगर एक बार जीतना इतना मुश्किल है, तो सोचिए पांच बार जीतना कितना मुश्किल होगा। तो, यह अच्छी बात है कि उन्हें समझ आ गया कि जीतने के लिए क्या करना पड़ता है। अच्छा है, है ना? अब वे भी शांत हो जाएंगे। आरसीबी शांत हो जाएगी। वे विजेताओं के क्लब में शामिल हो गए हैं, इसलिए वे शांत हो जाएंगे।”
रायडू ने यह भी बताया कि आरसीबी ने अपने अंतिम एकादश में खिलाड़ियों को शामिल करने और बाहर करने के बजाय एक निश्चित टीम के साथ बने रहने के महत्व को समझा, जिसका उन्हें फायदा मिला।
उन्होंने आगे कहा- इस साल, आरसीबी ने इसे समझ लिया (ज्यादा बदलाव नहीं किए)। उन्होंने अपनी योजनाओं और खिलाड़ियों के अनुसार लगातार एक ही टीम के साथ खेला। देखिए कि जितेश (शर्मा) जैसे फिनिशर कैसे कामयाब हुए, और टिम डेविड ने भी अच्छा खेला। यह एक संयोजन था। आरसीबी को आखिरकार इतने सालों बाद समझ आ गया, और यह बहुत अच्छी बात है, क्योंकि हर साल, हर टीम बेहतर होती जा रही है, इसलिए प्रतिस्पर्धा बेहतर हो रही है।”
बता दें कि विराट कोहली आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जहां उन्होंने 14 मैच में 657 रन बनाये और जोश हेजलवुड ने 12 पारियों में 22 विकेट लिए। हर मैच मई एक नए खिलाड़ी के कमान संभालने की वजह से आरसीबी यह टूर्नामेंट पहली बार जीत गई।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

