
Rohit Sharma (Source X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में बारबाडोस में खेला गया था। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। हालांकि एक समय दक्षिण अफ्रीका इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में था लेकिन अंतिम पांच ओवर में यह मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में आ गया और उन्होंने इसमें जीत दर्ज की।
बता दें, दक्षिण अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में हेनरिक क्लासेन ने अक्षर पटेल के ओवर में कुल 24 रन जड़े थे। इस ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका को अंतिम पांच ओवर में 30 रनों की जरूरत थी और हेनरिक क्लासेन के अलावा क्रीज पर डेविड मिलर भी मौजूद थे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यह खुलासा किया कि जब क्लासेन आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनका दिमाग काम करना पूरी तरह से बंद हो चुका। हालांकि भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने अपने टीम के साथियों को कूल रहने को कहा और इसके बाद टीम ने जीत दर्ज की।
रोहित शर्मा ने Dallas में एक इवेंट के दौरान कहा कि, ‘हां मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो गया था। मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। हालांकि उस समय मेरा पूरा फोकस इस पर था कि हम यह मैच जीते। सभी खिलाड़ियों को शांत रहना बेहद जरूरी था ताकि हम अपनी योजना के तहत खेल सके।
जब दक्षिण अफ्रीका को अंतिम पांच ओवर में 30 रनों की जरूरत थी उसके बाद जिस तरीके से हमने गेंदबाजी की वो सच में कमाल की बात है। हमें बस अपने काम पर फोकस करना था और ज्यादा चीजों के बारे में नहीं सोचना था। हम लोगों ने जल्दबाजी नहीं की और इसी वजह से टीम ने जीत दर्ज की।’
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने फाइनल में दिखाया था कमाल का प्रदर्शन
बता दें, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और भारत ने इस मैच को 7 रन से अपने नाम किया। अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी और हार्दिक पांड्या ने पहले ही गेंद पर डेविड मिलर का विकेट लेकर इस मैच का रुख पूरी तरीके से भारत की ओर ला दिया।
भारतीय टीम को अब 27 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है और इस दौरें में भी टीम जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में भी आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और शानदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

