
Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में अपनी बेटी से लंबे समय बाद मिले थे। बेटी से इस मुलाकात का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में फैंस ने देखा कि शमी अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शमी ने लिखा था, “जब मैंने उसे लंबे समय के बाद दोबारा देखा तो समय थम गया। मैं तुम्हें शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं, बेबो।”
मोहम्मद शमी के इस इमोशनल पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि इन सब के बीच अब उनसे अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हसीन जहां ने आनंदबाजार डॉट कॉम से कहा, “यह सिर्फ दिखावे के लिए है। मेरी बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है। नए पासपोर्ट के लिए शमी के हस्ताक्षर जरूरी हैं। इसलिए वह अपने पिता से मिलने गई थी, लेकिन शमी ने हस्ताक्षर नहीं किए।
एक बार फिर मोहम्मद शमी पर हसीन जहां ने लगाए कुछ बड़े आरोप
वह अपनी बेटी को लेकर शॉपिंग मॉल गए। जिस कंपनी के लिए शमी विज्ञापन करते हैं, वह उसे वहां ले गए। मेरी बेटी ने उस दुकान से जूते और कपड़े खरीदे। शमी को वहां से कुछ भी खरीदने पर पैसे नहीं देने पड़ते। इसलिए उसे वहां ले जाया गया। मेरी बेटी को गिटार और कैमरा चाहिए था, उन्होंने उसे वह सामान नहीं खरीदा।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन जहां ने आगे कहा कि, “मोहम्मद शमी कभी मेरी बेटी के बारे में नहीं पूछते। शमी केवल अपने में ही व्यस्त रहते हैं। वह उससे एक महीने पहले ही मिले थे, लेकिन तब उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया। मुझे लगता है कि अब उनके पास पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं था, इसलिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड कर दिया।”
गौरतलब है कि, मोहम्मद शमी का उनकी पत्नी हसीन जहां से कानूनी तलाक नहीं हुआ है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों अलग रहते हैं। कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि शमी को हर महीने हसीन जहां को 1 लाख 30 हज़ार रुपये देने होंगे। इनमें से 80 हजार रुपये हसीन जहां की बेटी के पालन-पोषण के लिए होंगे। वहीं शेष 50 हजार रुपये हसीन जहां के लिए व्यक्तिगत गुजारा भत्ता होंगे। 2018 में शमी अपनी पत्नी से अलग हो गए थे।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

