
Rahul Dravid & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनाते ही कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा अब 37 साल के हो गए हैं और वह इस तेज तर्रार फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। इसी बीच बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी टीम इंडिया के साथ समाप्त हो गया है।
इसी बीच रोहित शर्मा से मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ सवाल पूछे गए। इसका जवाब देकर भी उनको सभी का दिल जीत लिया। नहीं, नहीं, अच्छा है। हम सब राहुल भाई के लिए बहुत खुश हैं। उन्होंने इंडियन क्रिकेट के लिए इतना कुछ किया है। जब खेलते थे और अभी भी कोचिंग जब कर रहे हैं, उन्होंने इन तीन सालों में काफी कुछ किया है।
बतौर कोच उन्होंने टीम के साथ इतना मेहनत किया है, लड़कों को इतना क्लियर रखा है कि आपका रोल क्या है। आपको क्या करना है। जो लड़के नहीं भी हैं इस टीम में जो घर में भी हैं उनके साथ लगातार बात करते रहना बताते रहना कि क्या हो रहा है टीम में। उन्होंने काफी कुछ किया है टीम के लिए। 11 के 11 प्लेयर फॉर्स हैं और जब वो एक साथ मिलकर खेलेंगे तो यह एक बड़ा फोर्स बनेगा।
A post shared by ICC (@icc)
राहुल द्रविड़ ने भी रोहित शर्मा की तारीफ में कह दी बड़ी बात
आपको बता दें कि, इससे पहले राहुल द्रविड़ से रोहित शर्मा की बेस्ट क्वालिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह रोहित शर्मा को एक क्रिकेटर या एक कप्तान के रूप में नहीं बल्कि एक इंसान के रूप में याद करेंगे। बता दें, 2021 में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की यह पार्टनरशिप शुरू हुई थी जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हुई।
राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा के T20I रिटायरमेंट पर कहा रहे हैं, “मैं क्रिकेट और कप्तान को भूलकर उन्हें एक इंसान के रूप में याद करूंगा। मुझे जो बात प्रभावित करती है, वह है वह किस तरह का व्यक्ति है, उसने मुझे जो सम्मान दिया है, टीम के लिए उसकी किस तरह की देखभाल और प्रतिबद्धता थी, उसने किस तरह की ऊर्जा खर्च की और उसने कभी पीछे नहीं हटे। मेरे लिए, यह वह व्यक्ति होगा जिसे मैं सबसे ज्यादा याद करूंगा, वह ग्रेट क्रिकेटर और ग्रेट कप्तान है।”
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

